Last Modified: फतुल्लाह ,
शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014 (00:02 IST)
बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर मिसबाह ने जताई निराशा
FILE
फतुल्लाह। पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक एशिया कप में अपनी टीम की अफगानिस्तान पर बोनस सहित जीत के बावजूद बल्लेबाजों के शॉट चयन से नाखुश दिखे और कहा कि उन्हें आगामी मैचों में परिस्थिति का बेहतर आकलन करना होगा।
मिसबाह ने पाकिस्तान की 72 रन से जीत के बाद कहा, हमारे बल्लेबाजों का शॉट चयन निराशाजनक रहा। वे पिच का सही अनुमान नहीं लगा पाए। पिच ने पहले मैच में जैसा व्यवहार दिखाया था, उन्होंने उसी को ध्यान में रखकर बल्लेबाजी की। इस बार पिच में थोड़ा टर्न था और गेंद भी नीचे रह रही थी। पेशेवर के रूप में उन्हें परिस्थितियों का बेहतर आकलन करने की जरूरत है।
पाकिस्तान का स्कोर एक समय छह विकेट पर 117 रन था लेकिन उमर अकमल के नाबाद 102 रन से टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। मिसबाह ने भी इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा, शुरू में जिस तरह से विकेट गिरे उससे लग रहा था कि हम 200 रन के करीब ही पहुंच पाएंगे लेकिन उमर अकमल ने सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक पारी खेली और हम वापसी करने में सफल रहे।
मिसबाह ने कहा, अफगानिस्तान ने रणनीति के अनुसार सही लाइन व लेंथ से गेंदबाजी की। उनकी टीम वास्तव में अच्छी है। उनका क्षेत्ररक्षण भी अच्छा रहा। जहां तक हमारे गेंदबाजों का सवाल है तो विशेषकर स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया। सईद अजमल ने शानदार प्रदर्शन किया। (भाषा)