Last Updated :मेलबोर्न (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:13 IST)
बद्रीनाथ ने दिलाई शानदार जीत
कप्तान एस बद्रीनाथ के नाबाद 83 रन की बदौलत भारत 'ए' ने ब्रिस्बेन में इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एआईएस) को सीमित ओवरों के क्रिकेट मैच में 10 ओवर शेष रहते हुए 6 विकेट से मात दी।
एआईएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैथ्यू वाडे के 115 रन की मदद से 7 विकेट पर 269 रन बनाए। पंकजसिंह ने 58 रन देकर 3 जबकि अमित मिश्रा ने 31 रन देकर 2 विकेट लिए।
भारत ने अजिंक्या रहाने का विकेट जल्दी गँवा दिया, लेकिन शिखर धवन (75) और बद्रीनाथ ने दूसरे विकेट के लिए अच्छी भागीदारी करके टीम पर संकट नहीं आने दिया। अभिषेक नायर (41) और मनोज तिवारी (24) ने भी अच्छी बल्लेबाजी करके टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।