• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

फ्लिंटॉफ को वापसी की आस

फ्लिंटॉफ को वापसी की आस -
अपनी काउंटी लंकाशायर की तरफ से केवल बल्लेबाज के तौर पर वापसी करने वाले घायल ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने भारत के खिलाफ 21 अगस्त से शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला तक फिट होने के लिए नेट्स पर गेंदबाजी शुरू कर दी है।

इंग्लैंड की चयनसमिति के अध्यक्ष डेविड ग्रेवनी ने कहा कि फ्लिंटॉफ की स्थिति में टखने के तीसरे ऑपरेशन के बाद तेजी से सुधार हो रहा है और उन्होंने एकदिवसीय श्रृंखला में वापसी को अपना लक्ष्य बनाया है।

उन्होंने कहा कि उसने नेट्स पर गेंदबाजी शुरू कर दी है। लंबे समय तक बाहर रहने के बाद उसे वापसी करते हुए देखना अच्छा लग रहा है।

ग्रेवनी ने बीबीसी से कहा कि जहाँ तक मुझे पता है अब भी उसका लक्ष्य एकदिवसीय श्रृंखला में वापसी करना है।