शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

फ्यूचर कप पर ऑस्ट्रेलिया का अधिकार

ऑस्ट्रेलिया ने छठा वनडे 18 रन से जीता

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट भारत
ऑस्ट्रेलियछठदिवसीमैमेभारो 18 हराकसामैचोसिरीज 4-1 जीहैऑस्ट्रेलियपहलबल्लेबाजकरतहुए 8 विकेखोकर 317 बनाए, जिसमें 'मैफ द मैच' एंड्रयसायमंड्‍नाबाद 107 शामिथे

जवामेभारअच्छशुरुआबाजीे 18 दूगयानिर्धारित 50 ओवरोखेपूरहुआ, भारस्कोबोर्र 7 विकेखोकर 299 टँगथे

भारतीपारमेसौरगांगुलसर्वाधिक 86, सचितेंडुलके 72 रॉबिउथप्पे 44 रनोयोगदादियाीनों छोड़कसभनामसितारबहुजल्दबुगएऑस्ट्रेलियतरहॉे 49 देकर 4 तथमिशेजॉनसे 39 देकर 2 विकेलिए

भारपहलविकेट 24.5 ओवमेसचिन तेंडुलकरूमें 140 रनोगिराहोप्गेंविकेटकीपएडगिलक्रिस्उन्हेस्टंआउकियासचिफ्रंफुनिकस्ट्रोलगानपूरतरचूथेउन्होंने 71 गेंदोमें 9 चौकों व छक्कमदे 72 बनाए

इरफान पठान जब 29 रनों के निजी स्कोर पर थे, तब वे हॉग की गेंद पर क्लार्क को आसान कैच थमा बैठे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए सिरदर्द साबित हो रहे सौरव गांगुली की पारी का अंत हॉग ने किया। जब गांगुली 86 रनों पर थे, तब उनका कैच हॉग ने लपका और उस वक्त भारत का स्कोर 3 विकेट पर 203 रन था।

भारत ने 15 रनों के भीतर दो कीमती विकेट गँवाए। पहले युवराजसिंह (6) हॉग की गेंद पर पगबाधा आउट करार दिए गए, जबकि 7 रन बनाने वाले नागपुर के दामाद राहुल द्रविड़ भी हॉग का ही शिकार बने।

मिशेल जॉनसन द्वारा फेंका गया 49वाँ ओवर मेडन रहा, लेकिन इसमें उन्होंने पहले रॉबिन उथप्पा (44) और फिर कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी (26) का शिकार किया और संयोग देखिए कि दोनों ही कैच रिकी पोंटिंग ने लपके।

इससपूर्एंड्रयसायमंड्‍चमकीलनाबाशतक (107 न, 88 गेंद, 9 चौके, 4 छक्के) मदऑस्ट्रेलिये 8 विकेर 317 रनोपहाडखड़लिया

केवल 2 रनोराहुद्रविडसायमंड्‍कैटपकाया, जिसकलाउन्होंनबखूबलियभारतीगेंदबाजोचकाचधुनाडालीमुरलकार्तिगेंसायमंड्‍इतनलंबछक्कजमायि गेंस्टेडियपागई

सायमंड्‍स कितने आक्रामक रहे होंगे, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है‍ ‍कि उन्होंने अपना छठा वनडे सैकड़ा बनाने के लिए केवल 82 गेंदों का सामना किया और 9 चौके लगाने के अलावा 4 छक्के उड़ाए।

ऑस्ट्रेलियाई पारी में अन्य टॉप स्कोरर रहे एडम गिलक्रिस्ट 51 और रिकी पोटिंग 49 रन। जहीर खान ने 62 रन देकर 2 विकेट लिए। द्रविड़ ने मैच में कुल 3 कैच छोड़े। यही कारण है कि मेहमान टीम सुरक्षित स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

इससे पूर्व पोटिंग ने सिक्का जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। जहीर खान ने सुबह विकेट की नमी का भरपूर फायदा उठाया और तीसरी ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज माइकल क्लार्क को खाता खोलने के पहले ही विकेटकीपर महेन्द्रसिंह धोनी के दस्तानों में समा डाला।

चौथे ओवर में गिलक्रिस्ट जब 12 रनों के निजी स्कोर पर थे, तब श्रीसंथ की गेंद पर पाइंट की दिशा में राहुल द्रविड़ ने उनका आसान कैच टपकाया।

11वें ओवर में राहुल द्रविड़ द्वारा एक और खराब क्षेत्ररक्षण का नजारा देखने को मिला, जब उन्होंने जहीर की गेंद पर पहली स्लिप में पोंटिंग का कैच छोड़ा। पोटिंग तब 40 रनों पर खेल रहे थे।

आखिरकार द्रविड़ ने गलती सुधारते हुए 15वें ओवर में उन्होंने रिकी पोटिंग का कैच लपका। हरभजन की गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई उछली जहाँ द्रविड़ के हाथों में कैच फँस गया। खुद द्रविड़ भी यकीन नहीं कर पा रहे थे कि वाकई उन्होंने कैच लपक लिया है।

रिकी पोटिंग ने 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 49 रन बनाए। यही नहीं, उन्होंने गिलक्रिस्ट के साथ दूसरे विकेट की भागीदारी में 14.1 ओवर में 96 रन जोड़े।

16वें ओवर में इरफान पठान ने भारत को तीसरी सफलता एडम गिलक्रिस्ट का विकेट लेकर दिलाई। 8 चौकों की मदद से 51 रन बनाने वाले गिलक्रिस्ट का कैच रॉबिन उथप्पा ने लपका। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट 102 रन पर पैवेलियन कूच कर गए थे।

22वें ओवर में ब्रेड हॉज (20) रमेश पोवार की स्पिन को पढ़ नहीं पाए और स्लिप में द्रविड़ ने उन्हें लपककर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट पैवे‍लियन भेजा।

37.6 ओवर में हैडिन (25) श्रीसंथ की गेंद पर सचिन को कैच थमा बैठे। तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 204 रन था। मैच पर जब ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से अपना दबदबा बना चुका था, तब 48वें ओवर में जहीर खान ने होप्स (39) को द्रविड़ के हाथों आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट मैदान से वापस भेजा। होप्स 294 के स्कोर पर आउट हुए।

स्लॉग ओवरों में सायमंड्‍स ने भारतीय गेंदबाजों की बेरहमी से पिटाई की। ब्रेट ली 9 गेंदों पर 17 तथा जॉनसन 1 रन बनाकर रन आउट हुए, जबकि दूसरा छोर सायमंड्‍स साहस के साथ संभाले रहे।

ऑन लाइन स्कोर कार्ड
यह एक शानदार जीत है-पोटिंग
सचिन-गांगुली जोड़ी का नया रिकॉर्ड
द्रविड़ के क्रम को लेकर पोंटिंग हैरान
हम बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम-धोनी
सायमंड्स की टीम इंडिया को चेतावनी
श्रीसंथ को शोएब बनने से रोको