फ्यूचर कप पर ऑस्ट्रेलिया का अधिकार
ऑस्ट्रेलिया ने छठा वनडे 18 रन से जीता
ऑस्ट्रेलिया ने छठे एक दिवसीय मैच में भारत को 18 रन से हराकर सात मैचों की सिरीज 4-1 से जीत ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 317 रन बनाए, जिसमें 'मैन ऑफ द मैच' एंड्रयू सायमंड्स के नाबाद 107 रन शामिल थे। जवाब में भारत एक अच्छी शुरुआत के बाद भी जीत से 18 रन दूर रह गया। निर्धारित 50 ओवरों का खेल जब पूरा हुआ, तब भारत के स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 299 रन ही टँगे थे। भारतीय पारी में सौरव गांगुली ने सर्वाधिक 86, सचिन तेंडुलकर ने 72 और रॉबिन उथप्पा ने 44 रनों का योगदान दिया। इन तीनों को छोड़कर सभी नामी सितारे बहुत जल्दी बुझ गए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हॉग ने 49 रन देकर 4 तथा मिशेल जॉनसन ने 39 रन देकर 2 विकेट लिए। भारत का पहला विकेट 24.5 ओवर में सचिन तेंडुलकर के रूप में 140 रनों पर गिरा। होप्स की गेंद पर विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने उन्हें स्टंप आउट किया। सचिन फ्रंट फुट पर निकल आए थे और स्ट्रोक लगाने से पूरी तरह चूक गए थे। उन्होंने 71 गेंदों में 9 चौकों व एक छक्के की मदद से 72 रन बनाए। इरफान पठान जब 29 रनों के निजी स्कोर पर थे, तब वे हॉग की गेंद पर क्लार्क को आसान कैच थमा बैठे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए सिरदर्द साबित हो रहे सौरव गांगुली की पारी का अंत हॉग ने किया। जब गांगुली 86 रनों पर थे, तब उनका कैच हॉग ने लपका और उस वक्त भारत का स्कोर 3 विकेट पर 203 रन था। भारत ने 15 रनों के भीतर दो कीमती विकेट गँवाए। पहले युवराजसिंह (6) हॉग की गेंद पर पगबाधा आउट करार दिए गए, जबकि 7 रन बनाने वाले नागपुर के दामाद राहुल द्रविड़ भी हॉग का ही शिकार बने। मिशेल जॉनसन द्वारा फेंका गया 49वाँ ओवर मेडन रहा, लेकिन इसमें उन्होंने पहले रॉबिन उथप्पा (44) और फिर कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी (26) का शिकार किया और संयोग देखिए कि दोनों ही कैच रिकी पोंटिंग ने लपके। इससे पूर्व एंड्रयू सायमंड्स के चमकीले नाबाद शतक (107 रन, 88 गेंद, 9 चौके, 4 छक्के) की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 317 रनों का पहाड़ खड़ा कर लिया। केवल 2 रनों पर राहुल द्रविड़ ने सायमंड्स का कैच टपकाया था, जिसका लाभ उन्होंने बखूबी लिया और भारतीय गेंदबाजों की चकाचक धुनाई कर डाली। मुरली कार्तिक की गेंद पर सायमंड्स ने इतना लंबा छक्का जमाया कि गेंद स्टेडियम के पार हो गई।सायमंड्स कितने आक्रामक रहे होंगे, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपना छठा वनडे सैकड़ा बनाने के लिए केवल 82 गेंदों का सामना किया और 9 चौके लगाने के अलावा 4 छक्के उड़ाए। ऑस्ट्रेलियाई पारी में अन्य टॉप स्कोरर रहे एडम गिलक्रिस्ट 51 और रिकी पोटिंग 49 रन। जहीर खान ने 62 रन देकर 2 विकेट लिए। द्रविड़ ने मैच में कुल 3 कैच छोड़े। यही कारण है कि मेहमान टीम सुरक्षित स्कोर खड़ा करने में सफल रही। इससे पूर्व पोटिंग ने सिक्का जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। जहीर खान ने सुबह विकेट की नमी का भरपूर फायदा उठाया और तीसरी ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज माइकल क्लार्क को खाता खोलने के पहले ही विकेटकीपर महेन्द्रसिंह धोनी के दस्तानों में समा डाला। चौथे ओवर में गिलक्रिस्ट जब 12 रनों के निजी स्कोर पर थे, तब श्रीसंथ की गेंद पर पाइंट की दिशा में राहुल द्रविड़ ने उनका आसान कैच टपकाया। 11
वें ओवर में राहुल द्रविड़ द्वारा एक और खराब क्षेत्ररक्षण का नजारा देखने को मिला, जब उन्होंने जहीर की गेंद पर पहली स्लिप में पोंटिंग का कैच छोड़ा। पोटिंग तब 40 रनों पर खेल रहे थे। आखिरकार द्रविड़ ने गलती सुधारते हुए 15वें ओवर में उन्होंने रिकी पोटिंग का कैच लपका। हरभजन की गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई उछली जहाँ द्रविड़ के हाथों में कैच फँस गया। खुद द्रविड़ भी यकीन नहीं कर पा रहे थे कि वाकई उन्होंने कैच लपक लिया है। रिकी पोटिंग ने 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 49 रन बनाए। यही नहीं, उन्होंने गिलक्रिस्ट के साथ दूसरे विकेट की भागीदारी में 14.1 ओवर में 96 रन जोड़े। 16
वें ओवर में इरफान पठान ने भारत को तीसरी सफलता एडम गिलक्रिस्ट का विकेट लेकर दिलाई। 8 चौकों की मदद से 51 रन बनाने वाले गिलक्रिस्ट का कैच रॉबिन उथप्पा ने लपका। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट 102 रन पर पैवेलियन कूच कर गए थे। 22
वें ओवर में ब्रेड हॉज (20) रमेश पोवार की स्पिन को पढ़ नहीं पाए और स्लिप में द्रविड़ ने उन्हें लपककर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट पैवेलियन भेजा।37.6
ओवर में हैडिन (25) श्रीसंथ की गेंद पर सचिन को कैच थमा बैठे। तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 204 रन था। मैच पर जब ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से अपना दबदबा बना चुका था, तब 48वें ओवर में जहीर खान ने होप्स (39) को द्रविड़ के हाथों आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट मैदान से वापस भेजा। होप्स 294 के स्कोर पर आउट हुए। स्लॉग ओवरों में सायमंड्स ने भारतीय गेंदबाजों की बेरहमी से पिटाई की। ब्रेट ली 9 गेंदों पर 17 तथा जॉनसन 1 रन बनाकर रन आउट हुए, जबकि दूसरा छोर सायमंड्स साहस के साथ संभाले रहे। ऑन लाइन स्कोर कार्ड
यह एक शानदार जीत है-पोटिंगसचिन-गांगुली जोड़ी का नया रिकॉर्डद्रविड़ के क्रम को लेकर पोंटिंग हैरानहम बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम-धोनीसायमंड्स की टीम इंडिया को चेतावनीश्रीसंथ को शोएब बनने से रोको