फिक्स था ओवल में खेला गया वनडे
पिछले महीने इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट श्रृंखला में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के 'स्पॉट फिक्सिंग' में शामिल होने के आरोपों की जाँच अभी चल ही रही है कि एक बार फिर पाक खिलाड़ियों पर फिक्सिंग का आरोप लगा है।टेस्ट मैचों में स्पॉट फिक्सिंग पर उठे बवाल के बाद इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को ओवल में हुए वन डे पर भी फिक्सिंग के आरोप लगे है। ब्रिटेन के अख़बार 'द सन' ने एक सनसनीखेज खुलासे में यह दावा किया है कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे फिक्स था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस मैच की जाँच करने का फैसला किया है।अखबार ने दावा किया कि सट्टेबाजों को पाकिस्तान टीम की रणनीति के बारे में पहले से पता था। इस मैच में रन रेट को फिक्स किया गया था। (एजेंसियाँ)