Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) ,
मंगलवार, 20 अक्टूबर 2009 (18:13 IST)
पोलार्ड और वार्नर 'ऑल स्टार' इलेवन में
त्रिनिडाड एंड टोबैगो के बिग हिटर कीरोन पोलार्ड और न्यू साउथ वेल्स के डेविड वार्नर अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के कारण चैंपियन्स लीग ट्वेंटी-20 ऑल स्टार इलेवन की नई सूची में जगह बनाने में सफल रहे।
इस दूसरी ऑल स्टार इलेवन में दिल्ली के डर्क नानेस और विक्टोरिया के एंड्रयू मैकडोनाल्ड को भी लिया गया है।
पोलार्ड ने टूर्नामेंट में अपने चमकदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने लीग चरण में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ केवल 18 गेंद पर 54 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई, जिसे इस 60 लाख डॉलर इनामी टूर्नामेंट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन माना जा रहा है।
चैंपियनशिप में अभी उनका स्ट्राइक रेट 203.39 है जो सर्वाधिक है। उनके और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रोस टेलर ने अब तक 11-11 छक्के लगाए हैं।
एनएसडब्ल्यू ब्लूज के सलामी बल्लेबाज वार्नर ने भी लीग चरण में आक्रमक बल्लेबाजी की। बाएँ हाथ के इस बल्लेबाज ने त्रिनिडाड एवं टोबैगो के खिलाफ 41 गेंद पर 63 रन बनाए जबकि समरसेट के खिलाफ 16 गेंद पर 40 रन ठोककर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुँचाया। अंतिम ऑल स्टार इलेवन 23 अक्टूबर को होने वाले फाइनल के बाद चुनी जाएगी।
चैंपियन्स लीग ऑल स्टार इलेवन : वीरेंद्र सहवाग (दिल्ली डेयरडेविल्स), डेविड वार्नर (एनएसडब्ल्यू ब्लूज), जेपी डुमिनी (केप कोबराज), रोस टेलर (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), जैक्स कैलिस (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), कीरोन पोलार्ड (त्रिनिडाड एवं टोबैगो), दिनेश रामदीन (त्रिनिडाड एवं टोबैगो, विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो (त्रिनिडाड एवं टोबैगो), एंड्रयू मैकडोनाल्ड (विक्टोरिया बुशरेंजर्स), डर्क नानेस (दिल्ली डेयरडेविल्स), अनिल कुंबले (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)।