• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: जोहानसबर्ग (वार्ता) , बुधवार, 7 नवंबर 2007 (19:10 IST)

पोलक को फिर अंतिम 11 में नहीं

पोलक को फिर अंतिम 11 में नहीं -
दक्षिण अफ्रीका ने अपने सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज शान पोलक को न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया है।

दक्षिण अफ्रीका ने इस टेस्ट के लिए वहीं टीम उतारने का फैसला किया है, जिसने पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टेस्ट ड्रॉ खेल कर श्रृंखला जीती थी1

कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा कि पोलक को अंतिम एकादश से फिर बाहर रखना एक मुश्किल फैसला था। हम पोलक का काफी सम्मान करते हैं1 लेकिन जिस टीम ने पाकिस्तान में श्रृंखला जीती थी उसे एक और मौका मिलना चाहिए।

34 वर्षीय पोलक 107 टेस्टों में 416 विकेट ले चुके हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्टों की श्रृंखला में नहीं खेले थे, लेकिन फिर उन्हें एक दिवसीय श्रृंखला में शामिल किया गया था जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 3-2 से जीता था।

टीम -ग्रीम स्मिथ (कप्तान), हर्शल गिब्स, हाशिम अमला, जैक्स कैलिस, एश्वेल प्रिंस, एबी डिविलियर्स, मार्क बाउचर, पॉल हैरिस, आन्द्रे नेल, मखाया एंतिनी और डेल स्टेन।