Last Updated :लाहौर (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:13 IST)
पीसीबी ने आसिफ को निलंबित किया
पाकिस्तान जाँच में मदद को तैयार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कड़ा रवैया अपनाते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान डोपिंग परीक्षण में असफल रहने के कारण अनिश्चित काल के लिए सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों से निलंबित कर दिया।
चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए 30 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की सूची से बाहर गए आसिफ को अपने डोप परिणाम पर अंतिम फैसला आने तक पीसीबी आईसीसी या आईसीसी सदस्यों से संबंधित किसी भी तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी शफकत नगमी ने कहा कि पीसीबी ने मोहम्मद आसिफ को तुरंत प्रभाव से क्रिकेट में भाग लेने से निलंबित कर दिया है जिसमें पीसीबी आईसीसी या आईसीसी सदस्यों के तहत आने वाले संगठन प्रशासन और विकास कार्यक्रम भी शामिल हैं।
नगमी ने कहा कि पीसीबी का डोपिंग के प्रति किसी तरह की कोताही न बरतने की नीति रही है और वह इस तरह की हरकतों की आलोचना करता है। उन्होंने कहा कि पीसीबी वाडा के अनुसार चलता है और उसकी व्यापक डोपिंग रोधी नीति है, जिसमें पीसीबी के तहत आने वाले सभी क्रिकेटर भी शामिल हैं।
नगमी ने कहा कि पीसीबी आईपीएल ड्रग्स पंचाट की हर तरह से मदद करने के लिए तैयार है और वह आईसीसी और उसके सदस्यों के डोपिंग रोधी दिशानिर्देशों के तहत दी गई किसी भी तरह की सजा को लागू करेगा।
उन्होंने कहा कि आईसीसी और आईसीसी के किसी सदस्य को डोपिंग रोधी नियमों को लागू करने के लिए यदि किसी तरह की भी मदद की जरूरत पड़ती है तो पीसीबी ऐसी मदद करना चाहेगा।
नगमी ने कहा कि हम आईसीसी डोपिंग रोधी संहिता के शेड्यूल-2 आइटम-9 के तहत बीसीसीआई, आईपीएल ड्रग्स पंचाट की कार्रवाई से भी जुड़े रहेंगे। पीसीबी आईपीएल ड्रग पंचाट की जाँच प्रक्रिया में शामिल होने का अधिकारी है क्योंकि सुनवाई के परिणाम से उसका हित जुड़ा है।