Last Modified: मुरादाबाद ,
शनिवार, 1 मार्च 2014 (01:19 IST)
पीयूष चावला ने की अनुभूति से शादी
FILE
मुरादाबाद। भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला यहां भव्य समारोह में अपनी मित्र अनुभूति चौहान के साथ परिणय सूत्र में बंध गए।
एक-दूसरे के पड़ोसी रहे पीयूष और अनुभूति ने शुक्रवार देर रात परिवार के करीबी लोगों और मित्रों की मौजूदगी में विवाह किया। इस दौरान पीयूष के उत्तरप्रदेश टीम के साथी भी मौजूद थे।
एमबीए कर चुकी अनुभूति डॉक्टर अमर सिंह चौहान की बेटी हैं, जो मेरठ में मुख्य चिकित्सकीय अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।
पीयूष के पिता प्रमोद कुमार चावला ने कहा कि मेरा बेटा और अनुभूति पिछले कई वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं। अनुभूति के साथ अब उसका रिश्ता दोस्ती की जगह जीवनसाथी में बदल गया है। विवाह समारोह में भारतीय गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और इरफान पठान के अलावा उत्तरप्रदेश के ज्ञानेंद्र पांडे ने भी शिरकत की।
पूर्व टेस्ट कप्तान और स्थानीय सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था लेकिन वे समारोह में नहीं पहुंचे। पीयूष ने भारत की ओर से 3 टेस्ट और 25 वनडे खेले हैं। उनके नाम 7 टेस्ट और 32 वनडे विकेट दर्ज हैं। (भाषा)