शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , मंगलवार, 30 अक्टूबर 2007 (20:18 IST)

पीयूष को ऑस्ट्रेलिया दौरे का भरोसा

पीयूष चावला ऑस्ट्रेलिया दौरा
युवा लेग स्पिनर पीयूष चावला ने कलाई की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू श्रृंखलाओं में न खेल पाने पर निराशा जताते हुए कहा कि उन्हें दिसंबर में शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की पूरी उम्मीद है।

चावला ने यहाँ ट्‍वेंटी-20 विश्वकप विजेता टीम के साथ राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मुलाकात के बाद कहा कि वह अभी पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं।

उन्होंने कहा कि मैं लंबे समय से खेल नहीं पाया हूँ। मेरी कोशिश जल्द से जल्द ठीक होकर घरेलू टूर्नामेंटों में खेलने की है, ताकि ऑस्ट्रेलिया के अहम दौरे से पहले लय में आ सकूँ।

चावला को गत महीने दक्षिण अफ्रीका में हुए ट्‍वेंटी-20 विश्वकप के दौरान बाईं कलाई में चोट लग गई थी। उसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सात वनडे मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल सके। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ पाँच नवंबर से शुरू होने वाली श्रृंखला में भी वह नहीं खेल पाएँगे।

लेकिन इस युवा स्पिन गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना हुनर दिखाने का पूरा भरोसा है। चावला ने कहा कि मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मुझे चुने जाने की अच्छी संभावनाएँ हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले साल भारत की तरफ से खेलने का मौका मिलने के बाद से मैंने अपने सीनियर खिलाड़ियों के साथ और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलकर बहुत कुछ सीखा है।