• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , सोमवार, 5 जुलाई 2010 (08:52 IST)

पीटरसन बांग्लादेश श्रृंखला से बाहर

पीटरसन बांग्लादेश श्रृंखला से बाहर -
केविन पीटरसन को जाँघ की चोट के कारण इंग्लैंड की 13 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया है, जो बांग्लादेश के खिलाफ आगामी एक दिवसीय श्रृंखला में भाग लेगी।

इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान को आराम दिया है, जो सभी तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में नियमित रूप से खेलते हैं। टीम ने शनिवार को यहाँ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्‍स पर एक दिवसीय श्रृंखला में 3-2 से जीत दर्ज की, जिसमें पीटरसन को चोट लग गयी थी।

जोनाथन ट्राट को टीम में शामिल किया गया है, जिसमें आफ स्पिनर जेम्स ट्रेडवेल को स्वान की जगह दी गई है।

इंग्लैंड टीम इस प्रकार है : एंड्रयू स्ट्रास (कप्तान), जेम्स एंडरसन, इयान बेल, टिम ब्रेसनन, स्टुअर्ट ब्राड, पॉल कॉलिंगवुड, क्रेग कीसवेटर (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन, अजमल शहजाद, जेम्स ट्रेडवेल, जोनाथन ट्राट, ल्यूक राइट और माइकल यार्डी। (भाषा)