मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. पाकिस्तानी टीम में एकता नहीं:अफरीदी
Written By भाषा
Last Modified: कराची , बुधवार, 27 जनवरी 2010 (09:46 IST)

पाकिस्तानी टीम में एकता नहीं:अफरीदी

पाकिस्तान
पाकिस्तानी ऑलराउंडर और उपकप्तान शाहिद अफरीदी ने कप्तान मोहम्मद यूसुफ और अन्य खिलाड़ियों पर आरोप लगाया कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान एकदिवसीय श्रृंखला में इकाई के तौर पर नहीं खेल रहे हैं।

अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीसरे वनडे मैच में 40 रन की हार के बाद जियो टेलीविजन पर कहा कि हम इसलिए हार रहे हैं क्योंकि खिलाड़ी इकाई के तौर पर नहीं खेल रहे हैं। अफरीदी ने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी खुद का नाम कमाने के लिए खेल रहा है, राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं।

उन्होंने कहा मैं टीम के प्रदर्शन से वास्तव में दु:खी और निराश हूँ। अफरीदी ने साफ किया कि जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं उन्हें या तो विश्राम दिया जाना चाहिए या हटा देना चाहिए, जिससे नए खिलाड़ियों को मौका मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने कप्तान पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा मेरा मानना है कि अच्छा कप्तान वह होता है जो अपने खिलाड़ियों पर नियंत्रण रखे और उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाए। (भाषा)