पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस साल के अंत में शोएब मलिक की राष्ट्रीय टीम की कप्तानी की समीक्षा की खबरों के बीच ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने आज मौका मिलने पर टीम की कमान संभालने की इच्छा जताई।
अफरीदी ने साफ किया कि अगर उन्हें पाकिस्तान की कप्तानी का मौका मिला तो वह इस पेशकश को इनकार नहीं करेंगे। उन्होंने हालाँकि स्वीकार किया कि बल्लेबाजी फॉर्म में गिरावट के कारण वह फिलहाल टीम में अपनी जगह बचाने के लिए दबाव में हैं।
अफरीदी ने यहाँ प्रमुख बहुराष्ट्रीय कॉस्मेटिक कंपनी के लांच के अवसर पर कहा हर क्रिकेटर राष्ट्रीय टीम की कप्तानी का सपना देखता है और मैं भी इससे अलग नहीं हूँ, लेकिन फिलहाल मेरी सबसे बड़ी चिंता टीम में अपनी जगह बरकरार रखना है क्योंकि मेरी बल्लेबाजी फॉर्म मेरे लिए भी चिंता का विषय बन गई है।
उन्होंने कहा मुझे पता है कि मुझ पर टीम में जगह बरकरार रखने का दबाव है और यह मेरी पहली प्राथमिकता है क्योंकि पाकिस्तान के लिए खेलना मेरी जिंदगी है।
मलिक के कप्तानी कार्यकाल की पीसीबी 31 दिसंबर के बाद समीक्षा करेगा क्योंकि कई पूर्व खिलाड़ियों और आलोचकों का मानना है कि उनमें सफल कप्तान बनने की क्षमता नहीं है।