पहले टेस्ट में प्रसन्ना का खेलना संदिग्ध
श्रीलंका के विकेटकीपर प्रसन्ना जयवर्द्धने का पाकिस्तान के खिलाफ गाले में तीन जुलाई से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध लगता है क्योंकि अभ्यास मैच के दौरान उनकी अँगुली चोटिल हो गई थी।टीम के फिजियोथैरेपिस्ट रंजीत ननयक्करावासम ने बताया कि चोट ठीक होने में कम से कम दो हफ्ते लग सकते हैं लेकिन प्रसन्ना की फिटनेस के बारे में अंतिम फैसला सोमवार को लिया जाएगा। द डेली मिरर ने ननयक्करावासम के हवाले से कहा कि हम सोमवार को उनकी फिटनेस के बारे में विचार करेंगे कि वे खेलेंगे या नहीं। कुछ खिलाड़ी जल्द ही फिट हो जाते हैं और उम्मीद है कि प्रसन्ना भी सोमवार तक ठीक हो जाएँगे। 29
वर्षीय प्रसन्ना यदि पूरी तरह फिट नहीं हो पाते हैं तो चयनकर्ता कौशल सिल्वा या चामरा कपुगेदेरा के नाम पर विचार कर सकते हैं। चयनकर्ताओं का यह फैसला भी कप्तान कुमार संगकारा की राय पर निर्भर करेगा कि कौन सा खिलाड़ी विकेट कीपिंग के लिए बेहतर होगा।यदि श्रीलंकाई कप्तान सहमत होते हैं तो कपुगेदेरा को अतिरिक्त बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है जबकि सिंहली स्पोर्ट्स क्लब के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज सिल्वा को पहला टेस्ट खेलने का मौका मिलने की उम्मीद है।श्रीलंका अपनी जमीन पर पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैच, पाँच वनडे और एक टवेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा।