Last Modified: एडीलेड (वार्ता) ,
सोमवार, 28 जनवरी 2008 (17:20 IST)
पहली बार 500 रन बनाने से चूके सचिन
सुनने में यह आश्चर्यजनक लगता है, लेकिन यह सच है कि रिकार्डों और शतकों के बेताज बादशाह सचिन तेंडुलकर अपने करियर में आज तक एक टेस्ट श्रृंखला में 500 रन नहीं बना पाए हैं।
उनके पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार को समाप्त हुई चार टेस्टों की सिरीज में यह आँकड़ा छूने का मौका था लेकिन वह मात्र सात रन से इस आंकडे पर पहुँचने से चूक गए।
सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस श्रृंखला में 70.42 के औसत से 493 रन बनाए, जो उनके 19 वर्षों और 146 टेस्टों के लम्बे कैरियर में एक टेस्ट श्रृंखला में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
एडीलेड में आखिरी टेस्ट में पहली पारी में 153 रन बनाने के बाद वह एक सीरीज में 500 रन बनाने के काफी नजदीक पहुँच गए थे, लेकिन दूसरी पारी में 13 रन पर आउट हो जाने के बाद उनका इस मंजिल पर पहुँचने का सपना टूट गया।
यह वास्तव में आश्यर्चजनक है कि 146 टेस्टों में 55.57 के औसत से 11782 रन और 39 शतक बनाने वाले सचिन आज तक एक सिरीज में 500 रन नहीं बना पाए हैं।
इस सिरीज में दो शतक और दो अर्धशतक बनाने के बावजूद वह 500 रन का आँकड़ा नहीं छू पाए। दिलचस्प बात यह रही कि इस सिरीज में उन्होंने पहली पारी में ही सफल प्रदर्शन किया जबकि दूसरी पारी में वह हर बार सस्ते में आउट हुए।
पहली पारी को देखा जाए तो उन्होंने मेलबोर्न में 62, सिडनी में नाबाद 154, पर्थ में 71 और एडिलेड में 153 रन बनाए लेकिन इन चारों जगहों पर दूसरी पारी में उनका प्रदर्शन क्रमश: 15, 12, 13 और 13 रन का रहा। दूसरी पारियों में यदि वह एक भी अच्छा प्रदर्शन कर जाते तो वह आसानी से 500 का आँकड़ा पार कर सकते थे।