• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: ढाका (वार्ता) , रविवार, 20 जुलाई 2008 (13:45 IST)

न्यूजीलैंड टीम का बांग्लादेश का कार्यक्रम

न्यूजीलैंड टीम का बांग्लादेश का कार्यक्रम -
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सिरीज के लिए कार्यक्रम आज घोषित कर दिया।

न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश दौरे पर 4 अक्टूबर को पहुँचेगी और इस दौरे में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच तथा दो टेस्ट खेलेगी।

बांग्लादेश ने जब गत दिसम्बर-जनवरी में न्यूजीलैंड का दौरा किया था, तब उसने तीन वनडे और दो टेस्ट गँवाए थे।

कार्यक्रम : 9 अक्टूबर को पहला वनडे ढाका, 11 अक्टूबर को दूसरा वनडे ढाका, 14 अक्टूबर को तीसरा वनडे चटगाँव, 17 से 21 अक्टूबर से पहला टेस्ट चटगाँव, 25 से 29 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट ढाका।