• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: वेलिंगटन , शुक्रवार, 29 जनवरी 2010 (14:51 IST)

न्यूजीलैंड के नए कोच की घोषणा शनिवार को

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट बल्लेबाज डेरेन लेहमैन न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम कोच
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट बल्लेबाज डेरेन लेहमैन न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोच के उम्मीदवारों में से एक हैं और वे इस दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं।

लेहमैन ने शुक्रवार को कहा कि उनकी न्यूजीलैंड क्रिकेट से बातचीत चल रही है, लेकिन बातचीत की शुरुआत पहले विशेषज्ञ बल्लेबाज कोच की भूमिका में हुई थी।

अक्टूबर में इंग्लैंड के एंडी मोल्स के हटने के बाद अब लेहमैन न्यूजीलैंड के कोच की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट के बोर्ड ने कहा कि नए कोच की घोषणा शनिवार को की जाएगी। (भाषा)