मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

नतीजा बदलने को चुनौती नहीं देगा पीसीबी

पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अगर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 2006 में विवादास्पद ओवल टेस्ट के परिणाम को बदलने का फैसला करती है तो वह इसके खिलाफ नहीं जाएगा।

बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी बोर्ड के अधिकारी 4 और 5 नवंबर को मुंबई में 2011 विश्व कप आयोजन समिति की होने वाली बैठक में आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट से इस संबंध में चर्चा करेंगे।

पीसीबी के सूत्र ने कहा लोर्गट उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने सिफारिश की थी कि ओवल टेस्ट के परिणाम को नहीं बदला जाना चाहिए था। हम अब उनसे मिलेंगे और देखेंगे कि आईसीसी क्या करेगी।