मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: ऑकलैंड , सोमवार, 20 अगस्त 2007 (13:40 IST)

नई जिम्मेदारी को लेकर राइट उत्सुक

नई जिम्मेदारी को लेकर राइट उत्सुक -
पूर्व भारतीय कोच जॉन राइट न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के साथ नई जिम्मेदारी निभाने के लिए उत्सुक हैं। राइट के पद के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्हें राष्ट्रीय चयनकर्ता बनाया गया है।

राइट ने इस बीच कहा कि वे युवाओं को आगे लाने और प्रतिभाओं को तराशने जैसे कई कार्यों को करने में रुचि रखते हैं।

यह बहुत अच्छा है कि जस्टिन वॉन (न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी) ने किसी विशेष कार्य की बात नहीं की। मुझे लगता है कि वे ए-टीम और उभरते हुए खिलाड़ियों पर अलग-अलग तरीके से कार्य करना चाहते हैं। साथ ही प्रमुख खेल संगठनों और न्यूजीलैंड क्रिकेट के संबंधों पर अध्ययन चाहते हैं।

राइट के एनजेडसी के साथ अनुबंध का वर्तमान राष्ट्रीय कोच जॉन ब्रेसवेल ने स्वागत किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि राइट दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले और बाद में टीम के प्रारंभिक बल्लेबाजों को मार्गदर्शन देंगे। राइट ने कहा कि वे न्यूजीलैंड के सीनियर और अनुबंधित खिलाड़ियों के साथ कार्य करने के लिए तैयार हैं।

राइट ने कहा मैं किसी के भी कार्य में दखलंदाजी नहीं करना चाहता। लेकिन यदि वर्तमान टीम मुझसे मदद चाहती है तो मैं सहर्श तैयार हूँ। हालाँकि राइट ने स्पष्ठ किया कि वे किसी भी दौरे पर जाने के लिए तैयार नहीं हैं।

राइट ने कहा कि मैं ईमानदारी से कहूँ तो किसी भी दौरे पर जाना नहीं चाहता। 10-11 वर्षों से विदेशी यात्राएँ करते हुए मैं तंग आ गया हूँ। यात्राएँ नहीं करने के कारण ही राइट ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाइ परफारमेंस सेंटर का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। राइट ने कहा कि मैं इस समय घर से दूर रहने की सोच भी नहीं सकता।

उन्होंने कहा यदि आप शीर्ष स्तर के खेल में शामिल होते हैं तो प्रयास करते हैं जिससे अच्छे परिणाम मिलें। मैं भी अगले कुछ वर्षों में ऐसा ही कुछ करना चाहता हूँ। मैं नहीं जानता कि मैं सही हूँ या गलत, लेकिन इतना तय है कि यदि मैंने प्रयास नहीं किए तो बाद में पछतावा होगा।