मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: होबार्ट (वार्ता) , मंगलवार, 26 फ़रवरी 2008 (15:43 IST)

धोनी ने प्रवीण और ईशांत को सराहा

धोनी ने प्रवीण और ईशांत को सराहा -
भारत के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने मंगलवार को यहाँ श्रीलंका के विरुद्ध सात विकेट से रोमांचक जीत के बाद कहा कि उनकी टीम त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के रविवार से होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों के फाइनल से पहले सही समय पर लय में आ रही है।

धोनी ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा कि मेरे विचार से हम अब भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। हम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों में सुधार की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा कि आप हमसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं मगर यह कई बातों पर निर्भर करता है। मैं इस मैच में अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के प्रदर्शन से बहुत खुश हूँ।

इस 'करो या मरो' के मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को सिर्फ 179 रन के योग पर रोक दिया 1 इसके बाद जीत के लिए जरूरी रन सिर्फ 32.2 ओवरों में बना कर उसने शृंखला के फाइनल में जगह बना ली1