• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , सोमवार, 6 अगस्त 2007 (18:58 IST)

धोनी का ट्वंटी-20 कप्तान बनना तय

धोनी का ट्वंटी-20 कप्तान बनना तय -
राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्रसिंह धोनी का अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले ट्वंटी-20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम का कप्तान बनना तय है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन कल किया जाएगा।

7 जुलाई को 26वें वर्ष में प्रवेश करने वाले धोनी का कप्तान बनना पक्का माना जा रहा है। उनके अलावा टीम में युवराजसिंह, अजीत आगरकर और जहीर खान के अलावा टेस्ट और वन डे टीम से बाहर किये गये वीरेंद्र सहवाग हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ का चयन भी तय माना जा रहा है।

द्रविड़ और दो अन्य पूर्व कप्तानों सचिन तेंडुलकर और सौरव गांगुली ने युवाओं को मौका देने के लिए 11 से 28 सितंबर के बीच होने वाले टूर्नामेंट में न खेलने का फैसला किया था। इससे टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को जगह मिलने की संभावना भी है। इनके अलावा वापसी की कवायद में जुटे इरफान पठान को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिलने की संभावना है।

चयनकर्ता पहले ही 30 संभावित खिलाड़ियों का चयन कर चुके हैं। इन्हीं में से अंतिम 15 खिलाड़ी चुने जाएँगे। इंग्लैंड के खिलाफ सात एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भी कल ही टीम चुनी जाएगी। संभावना है कि चयनकर्ता उसी टीम पर विश्वास दिखाएँगे जिसने जून में आयरलैंड में दक्षिण अफ्रीका को तीन मैच की वन डे श्रृंखला में हराया था।

इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंटब्रिज में खेले गये दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में आईसीसी नियमों का उल्लंघन करने वाले तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत को लेकर भी चयनकर्ता चर्चा कर सकते हैं।

भारत, इंग्लैंड श्रृंखला के आईसीसी मैच रेफरी रंजन मदुगले ने श्रीसंत पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना किया था। यदि चयनकर्ता कड़ा संदेश देना चाहें तो फिर श्रीसंत की जगह मुनाफ पटेल को टीम में लिया जा सकता है।

वड़ोदरा के इस तेज गेंदबाज ने कमर दर्द से उबरने के बाद बंगलोर में एक टूर्नामेंट में मैचों में भाग लिया। मुंबई के युवा बल्लेबाज रोहित शर्मा आयरलैंड में मिले सीमित अवसरों का फायदा उठाने में नाकाम रहे और उनकी जगह कैफ को चुना जा सकता है। जो अभी जिम्बॉब्वे और केन्या दौरे पर गयी भारत ए टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के ही सुरेश रैना ने भी घुटने की चोट से खुद को फिट घोषित कर दिया है लेकिन उन्होंने अभी तक कोई मैच नहीं खेला है और इस तरह से बीसीसीआई के मानदंडों को पूरा नहीं किया है जिसके अनुसार चोट से उबरने वाले खिलाड़ी को मैच अभ्यास के जरिये अपनी फिटनेस साबित करनी होती है।

एक अन्य युवा खिलाड़ी मनोज तिवारी भी कंधे की चोट से उबर गए हैं, जो उन्हें बांग्लादेश दौरे में लगी थी। इन दोनों को ट्वंटी-20 के संभावित खिलाड़ियों में जगह दी गई है, लेकिन उन्हें अपनी मैच फिटनेस साबित करनी है।

इरफान के बड़े भाई यूसुफ पठान भी ट्वंटी-20 विश्व कप के चयन के प्रबल दावेदारों में हैं क्योंकि वह लंबे शाट मारने में माहिर हैं और आफ ब्रेक भी कर लेता है। चयनकर्ता ट्वंटी-20 विश्व कप की टीम के लिए भारत ए के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी नजर रखे हुए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला 21 अगस्त से शुरू होगी, लेकिन इससे पहले 16 अगस्त को स्कॉटलैंड के खिलाफ ग्लास्गो में एकमात्र एकदिवसीय मैच भी खेला जाएगा।

चयनसमिति के अध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर अभी इंग्लैंड में हैं और वह अपने सहयोगी चयनकर्ताओं संजय जगदाले, वेंकटपति राजू, भूपिंदर सिंह सीनियर और रंजीब बिस्वाल के साथ टेलीफो नक कान्फेंस से विचार विमर्श करेंगे। कप्तान द्रविड़ के भी इसमें शामिल होने की संभावना है। बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह बैठक समन्वयक होंगे।

ट्वंटी- 20 टीम इन खिलाड़ियों में से चुनी जाएगी : रोबिन उथप्पा वीरेंद्र सहवाग युवराजसिंह, महेंद्रसिंह धोनी, मोहम्मद कैफ, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर, यूसुफ पठान, सुरेश रैना, मनोज तिवारी, नीरज पटेल, करण गोयल, चेतेश्वर पुजारा, अभिषेक झुनझुनवाला, रुद्रप्रताप सिंह, इशांत शर्मा, जहीर खान, इरफान पठान, अजीत आगरकर, एस. श्रीसंथ, मुनाफ पटेल, जोगिंदर शर्मा, पीयूष चावला, हरभजन सिंह, रमेश पोवार, राजेश पवार, निरंजन बेहड़ा, एस. अनिरूद्ध और परवीन कुमार।