• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

धोनी एकदिवसीय बल्लेबाजी सूची में चोटी पर

धोनी एकदिवसीय बल्लेबाजी सूची में चोटी पर -
FL
भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी पहले की तरह नंबर एक एकदिवसीय बल्लेबाज बने हुए हैं जबकि उपकप्तान युवराजसिंह का नंबर उनके बाद आता है। सचिन तेंडुलकर मंगलवार को जारी आईसीसी रैंकिंग में एक पायदान नीचे नौवें स्थान पर खिसक गए।

आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर गौतम गंभीर ने अपनी एकदिवसीय रैंकिंग में सुधार किया और वे एक स्थान ऊपर 16वें नंबर पर पहुँच गए हैं।

गेंदबाजों की सूची में घायल तेज गेंदबाज जहीर खान चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलने के बावजूद तीन पायदान चढ़कर चोटी के बीस वन डे गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं। जहीर अब 19वें स्थान पर हैं जबकि हरभजन उनसे एक स्थान ऊपर 18वें नंबर पर हैं।

टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया पहले और भारत दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर अपनी नंबर एक पोजीशन को मजबूत किया है। उसके दूसरे स्थान पर काबिज भारत (124) से चार रेंटिंग अंक अधिक हैं।

इस बीच न्यूजीलैंड के काइल मिल्स चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के दम पर अपने करियर में पहली बार नंबर एक एकदिवसीय गेंदबाज बन गए हैं। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले वे नुवान कुलशेखरा से सात अंक पीछे दूसरे स्थान पर थे लेकिन अब उनके श्रीलंकाई गेंदबाज से दस रेटिंग अंक अधिक हैं।

ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली पाँच स्थान की छलांग लगाकर 16वें नंबर पर पहुँच गए हैं। शेन वाटसन भी अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑलराउंडरों की सूची में पहली बार चोटी के पाँच में शामिल हुए हैं। वे अभी पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। इस सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पहले, युवराज दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस तीसरे स्थान पर हैं।