Last Modified: बैंगलुरु ,
शुक्रवार, 29 जनवरी 2010 (14:45 IST)
द्रविड़ ने करवाई जबड़े की सर्जरी
सीनियर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने शुक्रवार को यहाँ मणिपाल अस्पताल में अपने चोटिल जबड़े को ठीक कराने के लिए सर्जरी (माइनर करेक्टिव सर्जरी) कराई।
FILE
द्रविड़ को मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जबड़े में चोट लग गई थी और उम्मीद है कि उन्हें आज ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
सर्जन डॉक्टर किशोर नायक ने की है। मणिपाल अस्पताल के चिकित्सक निदेशक डा एच एस बलाल ने कहा कि राहुल द्रविड़ की जबड़े में फ्रैक्चर था और उसे ठीक करने के लिए इस सर्जरी का इस्तेमाल किया गया।
उन्हें अस्पताल से आज ही छुट्टी दे दी जाएगी और वे दो दिन के अंदर अपनी सामान्य गतिविधियाँ शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हालाँकि उन्हें डॉक्टर किशोर नायक ने दो-तीन हफ्ते का आराम करने और किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधि में शामिल नहीं होने की सलाह दी है।
दूसरे टेस्ट के दौरान शहादत हुसैन के बाउंसर से द्रविड़ के जबड़े में फै्रक्चर हो गया था और वे अपना 29वाँ टेस्ट शतक जमाकर 111 रनों पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे।
द्रविड़ इसके कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला भी नहीं खेल पाएँगे। उनके मार्च में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीसरे चरण तक फिट होने की उम्मीद है। (भाषा)