शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

द्रविड़ के न होने से फर्क नहीं-धोनी

द्रविड़ के न होने से फर्क नहीं-धोनी -
भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने रविवार को स्पष्ट कर दिया कि पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति का टीम संरचना और उसके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

धोनी ने सोमवार को यहाँ पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले वनडे की पूर्व संघ्या पर टीम के अभ्यास सत्र के बाद संवाददाताओं से कहा कि द्रविड़ की अनुपस्थिति का टीम के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन उन्होंने फिर तुरंत अपनी बात में सुधार करते हुए कहा कि प्रतिभा के लिहाज से राहुल द्रविड़, सचिन तेंडुलकर और सौरव गांगुली जैसे सीनियर खिलाड़ियों का कोई विकल्प नहीं है।