Last Modified: मीरपुर ,
बुधवार, 27 जनवरी 2010 (15:44 IST)
द्रविड़ का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना संदिग्ध
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने कहा है कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी के मध्यक्रम की रीढ़ राहुल द्रविड़ और युवराजसिंह के चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने के शुरू में होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में खेलना संदिग्ध है।
कर्स्टन ने कहा कि युवी (युवराज) कुछ समय के लिए बाहर रहेंगे। उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है। द्रविड़ का खेलना भी सुनिश्चित नहीं है। यह थोड़ा चिंता का विषय है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हम मजबूत टीम लेकर उतरना चाहते हैं।
द्रविड़ मीरपुर टेस्ट के दूसरे दिन शहादत हुसैन की बाउंसर पर घायल हो गए थे। उनके जबड़े में फ्रैक्चर हुआ है जिसके कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा था। युवराज की बाईं कलाई चोटिल है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच छह फरवरी से नागपुर में शुरू होगा।
कर्स्टन ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत मुश्किल स्थिति है, लेकिन चोटों को लेकर आप कुछ नहीं कर सकते। यह हमारे नियंत्रण से बाहर है। हमें इन खिलाड़ियों की स्थिति जानने के लिए अगले कुछ दिन तक इंतजार करना होगा।
भारतीय कोच ने हालाँकि आश्वासन दिया कि सचिन तेंडुलकर पूरी तरफ फिट हैं। उन्होंने कहा कि सचिन फिट हैं वह अच्छा है। तेंडुलकर बांग्लादेश की दूसरी पारी में तामिम इकबाल का कैच लेने की कोशिश में गिर गए थे।