दो दिन पहले ही मनाया जन्मदिन का जश्न
भारत के नफीस बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने अपने 34वें जन्मदिन से दो दिन पहले अपनी दोहरा शतक (200) जमाते हुए इस मौके को यादगार बना दिया।लक्ष्मण एक नवंबर को 34 साल के हो जाएँगे। उन्होंने अपना 13वाँ शतक 99वें टेस्ट में पूरा किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की '
वेरी वैरी स्पेशल' के नाम से प्रसिद्ध लक्ष्मण का इस सिरीज में कोटला टेस्ट से पहले तक कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा था। वह बेंगलुरु में पहली पारी में खाता खोले बिना आउट हुए थे। दूसरी पारी में उन्होने नाबाद 42 रन बनाए थे। मोहाली में दूसरे टेस्ट में वह 12 रन बना पाए थे। इस प्रदर्शन के बाद यह चर्चाएँ उठी थीं कि कोटला टैस्ट में उन्हें अंतिम एकादश से बाहर किया जा सकता है, लेकिन टीम प्रबंधन का उन पर भरोसा कायम रहा और उन्होंने अब शानदार शतक लगाकर न केवल एक बार फिर खुद को साबित किया, बल्कि अपने आलोचकों का भी मुँह बंद कर दिया। लक्ष्मण ने बुधवार को मैच के पहले दिन अपने अर्धशतक के दौरान गुड़प्पा विश्वनाथ को पीछे छोड़ा था और सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बने थे। लक्ष्मण ने गौतम गंभीर के साथ चौथे विकेट के लिए 272 रन जोडे़, जो इस मैदान पर चौथे विकेट लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।