मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :कानपुर (भाषा) , मंगलवार, 26 फ़रवरी 2008 (11:27 IST)

देश की टीम से खेलना अधिक गौरव-कैफ

देश की टीम से खेलना अधिक गौरव-कैफ -
जयपुर की आईपीएल टीम के सबसे सीनियर भारतीय खिलाडी होने के नाते भले ही मो. कैफ इस टीम के कप्तान बना दिए जाए लेकिन उनका मानना है कि जो गौरव देश की अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शामिल होने से हासिल होता है वैसा कहीं और नहीं।

करीब एक साल से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर कैफ टीम में वापसी न होने से मायूस तो है, लेकिन निराश नहीं। उनका कहना है कि वह अपना ध्यान केवल अपनी बैटिंग पर लगा रहे है। बाकी का सारा काम चयनकर्ताओं पर छोड़ दिया है।

सेन्ट्रल जोन वन डे लीग मैचों के लिए कानपुर आए उत्तरप्रदेश रणजी टीम के कप्तान मो कैफ ने आज ग्रीनपार्क पर नेट प्रैक्टिस के दौरान एक विशेष बातचीत में कहा कि मैं अपने खेल (बैटिंग और फील्डिंग) पर ध्यान दे रहा हूँ।

उन्होंने कहा कि मुझे भारतीय क्रिकेट टीम में लिया जाए या नहीं यह सब चयनकर्ताओं के सोचने की है। टीम में मेरी वापसी होगी या नहीं इस पर मैं ध्यान दे ही नहीं रहा हूँ। बस मैं इतना जानता हूँ कि मैने इस सीजन में उत्तरप्रदेश और इंडिया 'ए' की तरफ से खेलते हुए करीब 12 सौ रन बनाए है।

आईपीएल में जयपुर की तरफ से खेले जाने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कैफ ने कहा कि आईपीएल से खेलना ठीक बात है लेकिन जो संतुष्टि और गौरव देश की क्रिकेट टीम में शामिल होने से होता है जैसी भावना 'मेन्स इन ब्ल्यू' में शामिल होने से आती है वैसी ओर कहां। उन्होंने कहा कि आईपीएल की तुलना में आप देश की क्रिकेट टीम से नहीं कर सकते है।

भारतीय टीम के डगमगाते लड़खड़ाते मध्यक्रम के बारे में पूछे जाने पर कैफ ने कुछ भी कहने से इंकार किया। उन्होंने बस इतना कहा कि चयनकर्ता जिस क्रम पर भी मुझे खेलने को कहें मै तैयार हूँ।

सेन्ट्रल जोन वनडे सिरीज में उ.प्र. की टीम के बारे में कप्तान कैफ ने कहा कि हमारे मुख्य खिलाडी रैना, चावला, प्रवीण तो अन्तरराष्ट्रीय मैचों का हिस्सा बने हुए है, नए खिलाड़ियों के साथ ही तालमेल बिठाकर सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास टीम करेगी।