Last Modified: दाम्बुला ,
गुरुवार, 17 जून 2010 (12:52 IST)
दबाव झेलने वाली टीम जीतेगी-गंभीर
भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने शनिवार को यहाँ चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया कप उनके मैच में वही टीम जीतेगी जो दबाव से बेहतर तरीके से निपटने में सफल रहेगी।
बांग्लादेश के खिलाफ टीम का छह विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने के बाद गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान के लिए यह करो या मरो का मुकाबला होगा। ऐसी स्थिति में उनका प्रदर्शन अप्रत्याशित हो जाता है। जो दबाव से निपटने में सफल रहेगा वह जीतने में सफल रहेगा।
उन्होंने कहा कि भारत का गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा है। अगर हम रन बनाने में सफल रहते हैं तो हम उन्हें लक्ष्य हासिल करने से रोकने में सफल रहेंगे लेकिन यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि उस दिन प्रदर्शन कैसा रहता है।
गंभीर ने 101 गेंद में 82 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत भारत ने 167 रन के लक्ष्य को चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। (भाषा)