Last Modified: मुंबई (वार्ता) ,
गुरुवार, 24 जनवरी 2008 (12:42 IST)
द. अफ्रीका के टेस्ट दौरे का कार्यक्रम घोषित
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम तीन टेस्ट खेलने के लिए मार्च में भारत के दौरे पर आएगी। इस दौरान टीम अपना पहला टेस्ट मैच 26 मार्च से चेन्नई में खेलेगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 3 से 7 अप्रैल से अहमदाबाद में और तीसरा 11 से 15 अप्रैल को कानपुर में खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका की टीम बांग्लादेश में दो टेस्ट और तीन एक दिवसीय मैच खेलने के बाद भारत पहुँचेगी। यहाँ पर टीम अपने दौरे की शुरुआत मुंबई में 20 मार्च को भारत 'ए' के साथ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेल कर करेगी।