• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: हैदराबाद (भाषा) , सोमवार, 19 अक्टूबर 2009 (17:23 IST)

त्रिनिडाड एंड टोबैगो की सफलता का राज...

त्रिनिडाड एंड टोबैगो
त्रिनिडाड एंड टोबैगो के युवा बल्लेबाज एड्रियन बराथ ने कहा कि चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 में उनकी टीम के शानदार प्रदर्शन का राज खिलाड़ियों के बीच एकजुटता है।

त्रिनिडाड एंड टोबैगो एकमात्र ऐसी टीम है, जो घरेलू के बजाय राष्ट्रीय टीम के तौर पर इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है।

त्रिनिडाड की टीम बीती रात डायमंड ईगल्स को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके बाद इस 19 वर्षीय ने कहा कि यह इकाई कई वर्षो से एक साथ खेल रही है। हमारी टीम में ड्वेन ब्रावो, डेरेन गंगा और काइरोन पोलार्ड जैसे बड़े खिलाड़ी हैं। ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं और हमारे कप्तान की नेतृत्व क्षमता शानदार है। मुझे लगता है कि एकजुटता ही आगे बढ़ने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है।

उन्होंने कहा कि अगर आपकी टीम में शानदार खिलाड़ी है और उसमें एकजुटता नहीं है तो कोई फायदा नहीं है। हर खिलाड़ी को दूसरे का समर्थन करना होता है। मुझे लगता है कि यही सफलता का राज है। बराथ ने मैच में 63 रन की शानदार पारी खेली।