गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , गुरुवार, 24 जनवरी 2008 (20:08 IST)

तेंडुलकर को भारतरत्न दो- वाडेकर

तेंडुलकर को भारतरत्न दो- वाडेकर -
भारतरत्न को लेकर चल रही राजनीतिक गहमागहमी के बीच पूर्व कप्तान अजित वाडेकर ने कहा है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर को देश के इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा जाना चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में गुरूवार को तेंडुलकर के 39वाँ टेस्ट और कुल 80वाँ शतक जमाने के तुरंत बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वाडेकर ने कहा कि देश में अगर किसी को भारतरत्न दिया जाना चाहिए तो उसका असली हकदार सचिन तेंडुलकर है।

वाडेकर का यह सुझाव ऐसे समय में आया है, जब देश के इस सर्वोच्च सम्मान के लिए नाम की घोषणा में केवल एक दिन का समय शेष है। हालाँकि पिछले पाँच वर्षों से यह पुरस्कार किसी को नहीं दिया गया है।

पिछले माह से राजनीतिक पार्टियाँ अपने-अपने नेताओं को यह पुरस्कार दिए जाने की माँग कर रहीं हैं, जिसमें अटलबिहारी वाजपेयी, कांशीराम, एम. करूणानिधि और कर्पूरी ठाकुर के नाम भी शामिल हैं।

वाडेकर की यह सलाह ब्रिटिश प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन की उस माँग के चार दिन बाद आई है जिसमें ब्राउन ने नई दिल्ली में कहा था कि क्रिकेट के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए वह तेंडुलकर के नाम की नाइटहुड के लिए सिफारिश करते हैं।