• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , शनिवार, 4 अगस्त 2007 (18:01 IST)

डूँगरपुर ने सीसीआई का अध्यक्ष पद छोड़ा

डूँगरपुर ने सीसीआई का अध्यक्ष पद छोड़ा -
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष राजसिंह डूंगरपुर ने 12 साल तक क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) का प्रमुख रहने के बाद अपना पद छोड़ दिया है।

पुणे में रह रहे डूँगरपुर ने बताया कि हाँ, मैं रिटायर हो गया हूँ। यह काफी लंबी पारी थी। सही कहूँ तो बहुत अधिक लंबी। यह क्लब में निरंतर उपस्थित रहने के अलावा भी आपसे काफी कुछ माँगती है।

क्लब सूत्रों के मुताबिक डूँगरपुर ने सीसीआई की कार्यकारी समिति को बता दिया है कि वे अगले माह होने वाली आम सभा की वार्षिक बैठक में दोबारा चुनाव नहीं लड़ना चाहते। इस तरह की चर्चाएँ थीं कि डूँगरपुर एक और साल के लिए अध्यक्ष बने रहना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने साफ किया कि वे अब अध्यक्ष नहीं बने रहना चाहते।

सूत्रों के मुताबिक पद से हटने से पहले ही डूँगरपुर ने पुख्ता कर लिया है कि खेल को चाहने वाला व्यक्ति ही अगला अध्यक्ष बने। हालाँकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि क्रिकेट प्रशासन से लंबे समय से जुड़े रहे डूँगरपुर बीसीसीआई की बैठक में सीसीआई के प्रतिनिधि होंगे या नहीं।

हालाँकि क्लब के सूत्रों ने संकेत दिया है कि वह कुछ और साल तक बैठक में सीसीआई के प्रतिनिधि हो सकते हैं।