ट्वेंटी-20 विश्व कप से हट सकते हैं ली
लगातार चोटों से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली अपने करिअर की बेहतरी को देखते हुए वेस्टइंडीज में होने वाले ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप से हट सकते हैं।ली के एजेंट निल मैक्सवेल ने कहा कि ली अभी अपने दायें हाथ के अँगूठे की चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं। उन्होंने बताया कि किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से आईपीएल के मैच खेलने के दौरान ली के अँगूठे में एक बार फिर चोट लग गई है।मैक्सवेल ने कहा कि ली अपने करिअर की बेहतरी के लिए जल्द ही खेलने का फैसला नहीं करेंगे और वह वेस्टइंडीज में होने वाले ट्वेंटी-20 क्रिकेट क्रिकेट विश्वकप के लिए घोषित ऑस्ट्रेलियाई टीम से हट सकते हैं।समाचार पत्र 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' ने मैक्सवेल के हवाले से कहा कि अगर ली की चोट विश्व कप के पहले तक ठीक हो जाती है तो निश्चित तौर पर आस्ट्रेलिया की तरफ से खेलेंगे। हम तो यही चाहेंगे कि वह सौ फीसदी फिट होकर अपनी टीम की तरफ से खेलें। (वार्ता)