मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: बारबडोस , सोमवार, 20 अगस्त 2007 (13:15 IST)

ट्वेंटी-20 के लिए सरवन तैयार

ट्वेंटी-20 के लिए सरवन तैयार -
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान रामनरेश सरवन ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए अपनी फिटनेस के साथ ही अपनी टीम के प्रदर्शन के प्रति भी आश्वस्त हैं।

सरवन अब अपने कंधे की चोट से उबर चुके हैं, जिसके कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दौरे से हटना पड़ा था।

सरवन ने कहा कि मैं जिम में काफी मेहनत कर रहा हूँ। मैं वजन उठा रहा हूँ साथ ही कुछ और भी स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज भी कर रहा हूँ। चोट लगने के कारण मुझे फिर तरोताजा होने का समय भी मिला।

सरवन ने कहा कि सभी खिला़ड़ी इस टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पूरी टीम दक्षिण अफ्रीका में जाकर खिताब जीतने पर ही अपना ध्यान लगा रही है।

सरवन ने क्रिकेट के इस नए स्वरूप के बारे में कहा कि ट्वेंटी-20 मैच के दौरान कुछ भी हो सकता है और हर टीम खतरनाक होती है। एक छोटी-सी गलती भी आपको बहुत भारी पड़ सकती है। ऐसे में हर क्षण सजग रहना जरूरी है। कैरेबियाई कप्तान ने कहा कि ट्वेंटी-20 विश्व कप के दौरान शुरुआती दौर में हमें दो मैच खेलना है।

हम चाहेंगे कि शुरुआत में ही दो जीत हमारे खाते में जमा हो जाएँ। शुरुआती मैच हमें मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। यह महत्वपूर्ण मुकाबला होगा। यदि हम यहाँ जीतते हैं तो इससे टीम का मनोबल बढ़ेगा और आगे के मैचों में फायदा भी होगा।

वेस्टइंडीज टीम का इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में सीमित ओवर के मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा था। सरवन ने कहा कि हमने इंग्लैंड के खिलाफ एक दिवसीय मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया।

इसी प्रदर्शन को आगे भी जारी रखने का प्रयास करेंगे। हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल है। सरवन ने कहा कि ट्वेंटी-20 क्रिकेट उन्हें ज्यादा पसंद नहीं है।