• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: जयुपर , बुधवार, 13 अप्रैल 2011 (10:09 IST)

टैट ने डाली भारत में सबसे तेज गेंद

ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज शान टैट ने भारतीय जमीन पर और आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद डालने की दोहरी उपलब्धि अपने नाम कर ली।

राजस्थान रॉयल्स के टेट ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पारी के पहले ही ओवर में जो पाँचवीं गेंद डाली, उसकी रफ्तार 157.3 किमी प्रति घंटा मापी गई। हालाँकि इस मामले में कोई आधिकारिक आँकड़ा मौजूद नहीं है लेकिन यह माना जा रहा है कि यह भारतीय धरती पर सबसे तेज गेंद है।

क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद को लेकर खासी बहस रही है। आधिकारिक आँकड़े मानते हैं कि पाकिस्तान के शोएब अख्तर ने इंग्लैंड के खिलाफ 2003 में 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी। हालाँकि यह भी माना जाता है कि पाकिस्तान के ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सामी ने भारत के खिलाफ एक वनडे मैच में 164 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी।

टैट ने गत वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ 161.1 किमी की रफ्तार निकाली थी जबकि ऑस्ट्रेलिया के ही तूफानी गेंदबाज ब्रेंट ली 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 160.8 किमी प्रति घंटे की गति निकाल चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के ही जैफ थॉमसन ने 1979 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 160.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार निकाल कर दुनिया को चौंकाया था।

क्रिकेट में जबसे गेंदबाजों की गति को मापा जाने लगा तब से ब्रेट ली, शोएब अख्तर, मोहम्मद सामी, शान टैट, न्यूजीलैंड के शेन बांड, दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के बीच इस बात को लेकर होड़ चल रही है कि दुनिया का सबसे तेज कौन है।

शोएब ने तो अब क्रिकेट को अलविदा कह दिया है लेकिन ली, टैट, स्टेन और मलिंगा अभी मुकाबले में जमे हुए हैं। टैट ने अपनी रफ्तार से आईपीएल में बल्लेबाजों को चौंकाया है और आगे भी वह अपनी गति से बल्लेबाजों को दहला सकते हैं। (वार्ता)