Last Modified: मुंबई ,
गुरुवार, 31 जनवरी 2013 (16:09 IST)
ज्यादा दाम में बिकेंगे क्लार्क और पोटिंग
FILE
आईपीएल के वर्ष 2013 के संस्करण के लिए अगले महीने होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग और मौजूदा कप्तान माइकल क्लार्क का आधार मूल्य सर्वाधिक है।
आईपीएल की जारी विज्ञप्ति के अनुसार आठ देशों के 101 खिलाड़ियों की सूची में क्लार्क और पोटिंग दोनों का आधार मूल्य सर्वाधिक चार लाख डॉलर है। चेन्नई में तीन फरवरी को आगामी संस्करण के लिए नौ फ्रेंचाइजियों के लिए नीलामी प्रक्रिया के जरिए खिलड़ियों को चुना जाएगा।
गत वर्ष आईपीएल में क्लार्क पुणे वारियर्स की टीम में शामिल थे जबकि पोटिंग वर्ष 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के सदस्य थे, जिन्हें वर्ष 2010 में केकेआर की टीम से रिलीज कर दिया गया था।
इसके अलावा तीन लाख डॉलर आधार मूल्य वाले दक्षिण अफ्रीका के योहान बोथा आखिरी सीजन तक राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे लेकिन इस वर्ष वह नए सिरे से नीलामी का हिस्सा होगे।
एक लाख डॉलर आधार मूल्य वाले भारतीय खिलाड़ी आर पी सिंह को मुंबई इंडियंस की ओर से रिलीज कर दिया गया है और वह भी नीलामी का हिस्सा होंगे।
आईपीएल के अनुसार नीलामी में भारत, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैड और आयरलैड के खिलाड़ी शामिल है। हालांकि नीलामी में किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है।
गत वर्ष विश्वकप टी 20 विजेता टीम वेस्टइंडीज के कप्तान और ऑलराउंडर डैरेन सैमी एक लाख डॉलर के आधार मूल्य के साथ पहली बार आईपीएल में नीलामी प्रक्रिया का हिस्सा होगे।
इंग्लैड के बल्लेबाज रवि बोपारा एक लाख डॉलर तथा विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर दो लाख डॉलर के आधार मूल्य के साथ नीलामी प्रक्रिया का हिस्सा होगे।
नीलामी के लिए चुने गए 101 खिलाड़ियों में शामिल सात भारतीय खिलाड़ियों में रणजी ट्रांफी विजेता टीम मुंबई के आलराउंडर अभिषेक नायर भी शामिल है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी रहे नायर का आधार मूल्य एक लाख डॉलर है।
नायर की ही रणजी टीम मुंबई के लिए फाइनल में शतक लगाने वाले खिलाड़ी वसीम जाफर 50 हजार डॉलर के आधार मूल्य के साथ नीलामी प्रक्रिया का हिस्सा होंगे।
इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी, जयदेव उनादकात, पंकज सिंह और मनप्रीत गोनी भी नीलामी मे शामिल होंगे। दक्षिण अफ्रीकी, श्रीलंकाई और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के प्रभुत्व वाली सूची मे केविन ओ ब्रायन आयरलैड के अकेले खिलाड़ी होंगे।
आईपीएल के अनुसार तीन फरवरी को नीलामी प्रक्रिया में जिन खिलाड़ियों को नहीं चुना जाएगा उन्हें भी चोटिल खिलाड़ियों के विकल्प के तौर पर नीलामी के बाद भी करार किया जा सकता है। (वार्ता)