Last Modified: लंदन (भाषा) ,
सोमवार, 6 अगस्त 2007 (19:14 IST)
जेलीबीन दिखी तो हैरानी होगी : प्रायर
भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को चिढ़ाने के लिए जेलीबीन का सहारा लेने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर मैट प्रायर का मानना है कि मेजबान टीम को अब शायद फिर से कभी ड्रिंक्स के दौरान किसी तरह की मिठाई नहीं दी जाएगी।
प्रायर ने बीबीसी स्पोर्ट्स में अपने कालम में लिखा है यह सब मजाक के तौर पर शुरू हुआ लेकिन पूरा मामला ही उलटा पड़ गया। यदि हमें ड्रिंक्स के दौरान फिर से जेलीबीन दी जाती है तो मुझे हैरानी होगी।
विकेट के पीछे बहुत अधिक बातें करने के कारण ध्यान खींचने वाले प्रायर ने कहा कि जेलीबीन जहीर को परेशान करने के लिए नहीं फेंकी गई और वह आलोचनाओं से हैरान थे।
उन्होंने कहा कई बार कोई मुद्दा वास्तविकता से बढ़ाचढ़ाकर पेश किया जाता है। 'जेलीगेट' के साथ भी ऐसा ही हुआ जो मुझे वास्तव में यह मनोरंजक लगा क्योंकि इसमें ऐसा कुछ नहीं था।
ट्रेंटब्रिज में दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन जहीर जब बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, तब इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने क्रीज पर जेलीबीन फेंक दी थी। जहीर ने एक बार इसे फेंक दिया था लेकिन इंग्लिश खिलाड़ियों ने फिर से उसे क्रीज पर फेंक दिया था।
जहीर ने बाद में कहा कि जेलीबीन प्रकरण ने ही उन्हें दूसरी पारी में अच्छी गेंदबाजी के लिए प्रेरित किया। इस पारी में उन्होंने पाँच विकेट लिए।
प्रायर ने इसके साथ ही इन आलोचनाओं को भी खारिज कर दिया कि वह बहुत अधिक बोलता है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसी टिप्पणियों का जिक्र भी किया गया जो वास्तव में उन्होंने नहीं की थी।
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं विश्व क्रिकेट के अन्य विकेटकीपरों की तुलना में अधिक बोलता हूँ। क्षेत्ररक्ष कों को मुस्तैद रखने के लिए बोलते रहना भी विकेटकीपर का काम है। वह बैंड का ड्रमर होता है।