Last Modified: लंदन (भाषा) ,
सोमवार, 20 अगस्त 2007 (19:10 IST)
जर्मनी की नागरिकता नहीं लेंगे वॉर्न
महान स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न ने उनके जर्मनी की नागरिकता हासिल करने के कयासों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह हमेशा ऑस्ट्रेलियाई नागरिक ही रहेंगे।
उन्होंने कहा मैं एक ऑस्ट्रेलियाई हूँ और हमेशा यही रहना चाहता हूँ। मैं एडोल्फ वॉर्न ऐसा ही कुछ नहीं बनने वाला। मैं हमेशा शेन वॉर्न ही रहूँगा।
प्रोविडेंट ट्रॉफी के फाइनल में डरहम के हाथों शिकस्त झेलने के बाद हैम्पशायर के कप्तान वॉर्न ने कहा यह चीज हाथ से निकलती जा रही थी और मुझे उम्मीद है इससे इन अटकलों पर विराम लगेगा।
वॉर्न ने इससे पहले कहा था कि वह यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि क्या वह जर्मनी का पासपोर्ट पाने के हकदार हैं, जिससे वह हैम्पशायर की ओर से गैर विदेशी खिलाड़ी के रूप में खेल सकें।
काउंटी टीमें फिलहाल दो विदेशी खिलाड़ियों को खिला सकती हैं, लेकिन अगले सत्र वह सिर्फ एक ही विदेशी के साथ अनुबंध कर पाएँगी।
यूरोपीय यूनियन के पासपोर्ट धारकों को विदेशी खिलाड़ी नहीं माना जाता और वॉर्न की माँ के जर्मनी की नागरिक होने के कारण यहाँ का पासपोर्ट पाने के योग्य हैं।