जगह पक्की करने उतरेंगे सुपर किंग्स
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) थ्री की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया बुशरेंजर्स के खिलाफ शनिवार को होने वाले चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में जीत की हैट्रिक बनाने के साथ साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी।चेन्नई सुपरकिंग्स का टूर्नामेंट में अब तक तूफानी प्रदर्शन रहा है और उसने अपने दोनों मुकाबले आसानी से जीते हैं। चेन्नई ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड की सेंट्रल डिस्ट्रिक्स को 57 रन से और दूसरे मैच में श्रीलंका की वयाम्बा को 97 रन से पीटा था।दूसरी तरफ विक्टोरिया ने अपना पहला मैच वारियर्स के हाथों 28 रन से गँवाने के बाद सेंट्रल डिस्ट्रिक्स के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल की थी। विक्टोरिया के लिए दो मैचों में एक जीत और एक हार के बाद अब यह मैच महत्वपूर्ण हो गया है। सेमीफाइनल की होड़ में बने रहने के लिए उसे हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा।ग्रुप.ए. में चेन्नई और वारियर्स चार-चार अंकों के साथ पहले दो स्थानों पर हैं जबकि विक्टोरिया दो अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। इस स्थिति को देखते हुए दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। आईपीएल-थ्री विजेता चेन्नई के लिए इस समय खास बात उसके गेंदबाजों और बल्लेबाजों का जबरदस्त फार्म में होना है। चेन्नई ने सेंट्रल टीम के खिलाफ हालाँकि चार विकेट पर 151 रन बनाए थे, लेकिन उसके गेंदबाजों ने प्रतिद्वंद्वी टीम को मात्र 94 रन पर निपटा दिया था।बयाम्बा के खिलाफ चेन्नई ने तीन विकेट 200 रन बनाकर र्ट्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था और फिर वयाम्बा को मात्र 103 रन पर ढेर कर दिया था।कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के लिए दो शानदार जीतों के बावजूद ओपनर मैथ्यू हेडन की फार्म चिंता का विषय है जो दोनों मैचों में सस्ते में आउट हुए हैं। लेकिन यह उम्मीद करेंगे कि ऑस्ट्रेलिया के हेडन अपने देश की टीम विक्टोरिया के खिलाफ फार्म में लौट आएँगे।सूरेश रैना (दो मैचों में 91रन), मुरली विजय (दो मैच 87 रन), सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (दो मैच 52 रन) और श्रीकांत अनिरुद्ध (दो मैच 42 रन) काफी शानदार फार्म में है और इन बल्लेबाजों को रोकना विक्टोरिया के गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा चैलेंज होगा।चेन्नई के गेंदबाज इस समय खासी खतरनाक फार्म में हैं। सेंट्रल टीम के खिलाफ लक्ष्मीपति बालाजी ने मात्र 20 रन पर तीन विकेट लिए और डग बोलिंजर, आर. अश्विन तथा मुथैया मुरलीधरन ने दो दो विकेट झटक लिए थे।वयाम्बा के खिलाफ एल्बी मोर्कल ने 22 रन पर तीन विकेट और अश्विन ने 18 रन पर चार विकेट लेकर प्रतिद्वंदी की कमर तोड़ दी थी।कप्तान धोनी अपने खिलाड़ियों के अब तक के शानदार प्रदर्शन के बावजूद खतरनाक विक्टोरिया के खिलाफा कोई नरमी दिखाने के मूड में नहीं होंगे जिसने अपने पिछले मैच में सेंट्रल टीम को सात विकेट से हराया था।चेन्नई को विक्टोरिया के आपेनर आरोन फिंच को खासतौर पर काबू में रखना होगा, जिन्होंने पिछले मैच में शानदार नाबाद 93 रन बनाए। चेन्नई के तेज गेंदबाज यदि फिंच को जल्दी निबटा देते हैं तो वह आधा मोर्चा तो वैसे फतह कर जाएँगे। (वार्ता)