चोट से बचने वाली टीम ही जीतेगी-गिलक्रिस्ट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि आगामी भारत-ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला में जो टीम चोटों से मुक्त रहेगी, वही श्रृंखला में जीत दर्ज करने में सफल रहेगी।गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘‘परिणाम की भविष्यवाणी करना काफी मुश्किल है। मुझे लगता है कि दोनों टीमों के पास बराबरी का मौका है, विशेषकर जहां तक बल्लेबाजी विभाग की बात है। गेंदबाजी में हालांकि जो टीम पूरी ताकत से खेलेगी और चोटों से मुक्त रहेगी, वही श्रृंखला जीतने में सफल रहेगी।’’ इस महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इससे पहले कहा था कि इस श्रृंखला से भारत को ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली जीत दर्ज करने का मौका मिलेगा क्योंकि मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है।एंड्रयू सायमंड्स ने भी इस विचार का समर्थन किया था, जिन्हें लगता है कि भारत ऑस्ट्रेलिया के युवा और गैरअनुभवी गेंदबाजी लाइन अप पर दबाव बनाकर पसंदीदा परिणाम हासिल कर सकता है।सायमंड्स ने कहा था, ‘‘भारतीय ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ियों पर दबाव बना सकते हैं। उनके पास ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराने का बढ़िया मौका है। मुझे लगता है कि भारत के पास उन्हें शिकस्त देने का अच्छा मौका है।’’ गिलक्रिस्ट ने कहा कि दोनों टीमों के बीच मैदानी प्रतिद्वंद्विता ऑस्ट्रेलिया के मेजबान भारत के हाथों 2001 के शुरू में श्रृंखला की हार के बाद ‘थोड़ी ऐतिहासिक’ बनती जा रही है। सर्वकालिक महान विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक गिलक्रिस्ट ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘यह सर्वश्रेष्ठ टेस्ट श्रृंखलाओं में से एक थी। इससे दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता की शुरुआत हुई थी।’’ गिलक्रिस्ट ने ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की काफी प्रशंसा की जिन्हें भारतीय चयन समिति ने दौरे से बाहर रखा है। उन्होंने कहा, ‘‘हरभजन के साथ खेलना शानदार है। उनका जुझारू जज्बा सचमुच सराहनीय है। मैं उन कारणों को नहीं जानता, जिनके कारण उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना गया है लेकिन निश्चित रूप से श्रृंखला में उनकी कमी खलेगी।’’ गिलक्रिस्ट ने हालांकि कहा कि दौरे के लिए चुने गए दो स्पिनर प्रज्ञान ओझा और आर अश्विन ने काफी ऊंचे मानक बना दिए हैं और उन्हें लगता है कि ये टीम में शामिल किए जाने के हकदार हैं। (भाषा)