चैम्पियंस ट्रॉफी से वनडे की लोकप्रियता बढ़ी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष डेविड मोर्गन ने हाल ही में संपन्न चैम्पियन्स ट्रॉफी को बेहद कामयाब बताया है। उन्होंने कहा कि इससे एक दिवसीय क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ी है।मोर्गन ने कहा कि टूर्नामेंट के स्तर से मैं बहुत खुश हूँ। यह अपार कामयाब रहा। इसमें रोमांचक क्रिकेट खेला गया। खिलाड़ियों और क्रिकेटप्रेमियों की प्रतिक्रिया भी पॉजिटिव रही। उन्होंने कहा कि मेरी ही तरह क्रिकेट जगत ने इस टूर्नामेंट का लुत्फ उठाया। कई पूर्व क्रिकेटरों ने इस टूर्नामेंट को बेमानी बताया था, लेकिन मोर्गन ने कहा कि इस कामयाबी से साबित हो गया कि इसे आईसीसी कैलेंडर में बने रहने का हक है।