गौतम गंभीर की कप्तानी पारी (नाबाद 57) और मिथुन मिन्हास के अविजित 25 रन के बूते पर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग में मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली 14 अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुँच गया है जबकि चेन्नई 12 अंको के साथ चौथे स्थान पर है।
चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरो में 9 विकेट खोकर 112 रन बनाए। बद्रीनाथ 30 रन बनाकर टॉप स्कोरर बने। दिल्ली ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 113 रन बना डाले।
जीत के लिए 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 1.4 ओवरों में तीन बल्लेबाज (सहवाग 1, वॉर्नर 0 और दिलशान 1) के विकेट गँवा दिए थे। तब केवल 6 रन ही बने थे। 34 के योग पर दिनेश कार्तिक (13) भी चलते बने।
कप्तान गौतम गंभीर ने मिथुन मिन्हास को साथ लेकर किला लड़ाना शुरु किया और उन्होंने दिल्ली को जीत दिलाकर ही दम लिया। गौतम गंभीर 56 गेंदों पर 57 और मिथुन मिन्हास 32 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले चेन्नई की शुरुआत काफी खराब रही। तीन ओवरों के भीतर ही उसने तीन विकेट गँवा दिए थे। आशीष नेहरा ने मैथ्यू हैडन (1) और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (0) को अपना शिकार बनाया जबकि नैंस की गेंद पर मुरली विजय (17) आउट हुए।
पिछले कई मैचों मे विजय पारी खेलने वाले सुरेश रैना ने दिल्ली के गेंदबाज दिलशान के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। वे केवल 15 रन ही बना सके। वीरेन्द्र सहवाग ने चेन्नई को 2 सदमे दिए। सहवाग ने मोर्कल (1) और माइकल हसी (15) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया।
बाद में किसी तरह बद्रीनाथ ने चेन्नई के पतझड़ को संभाला, लेकिन दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरते रहे। अमित मिश्रा ने चेन्नई को दो विकेट लेने में अपना योगदान दिया।
मिश्रा ने पहले अश्विन (6) को रन आउट किया और फिर लक्ष्मीपति बालाजी (3) को पगबाधा आउट कर दिया। दिल्ली की टीम बद्रीनाथ के 30 रनों के सहारे 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी। (वेबदुनिया न्यूज)