• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

गौतम गंभीर की विजय पारी

गौतम गंभीर की विजय पारी -
PTI
गौतगंभीकप्तानपारी (नाबाद 57) मिथुमिन्हाअविजित 25 बूतदिल्लडेयरडेविल्टीइंडियन प्रीमियर लीग में मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेहरदियाजीसादिल्ली 14 अंक लेकर अंतालिकमेतीसरस्थापहुँगयजबकि चेन्नई 12 अंकसाचौथस्थाहै

चेन्नई की टीम नटॉजीतकपहलबल्लेबाजकरतहुए 20 ओवरो में 9 विकेट खोकर 112 रन बनाए। बद्रीनाथ 30 रन बनाकर टॉप स्कोरर बने। दिल्ले 18.4 ओवमें 4 विकेखोकर 113 बनडाले।

जीलिए 113 रनोलक्ष्पीछकरनउतरदिल्लटीे 1.4 ओवरोमेतीबल्लेबाज (सहवाग 1, वॉर्नर 0 दिलशान 1) विकेगँवदिथेकेवल 6 बनथे। 34 योदिनेकार्तिक (13) चलतबने

कप्तागौतगंभीमिथुमिन्हासालेककिललड़ानशुरकियउन्होंनदिल्लजीदिलाकलियागौतगंभीर 56 गेंदोर 57 मिथुमिन्हास 32 गेंदोर 25 बनाकनाबारहे

इससे पहले चेन्नई की शुरुआत काफी खराब रही। तीन ओवरों के भीतर ही उसने तीन विकेट गँवा दिए थे। आशीष नेहरा ने मैथ्यू हैडन (1) और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (0) को अपना शिकार बनाया जबकि नैंस की गेंद पर मुरली विजय (17) आउट हुए।

पिछले कई मैचों मे विजय पारी खेलने वाले सुरेश रैना ने दिल्ली के गेंदबाज दिलशान के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। वे केवल 15 रन ही बना सके। वीरेन्द्र सहवाग ने चेन्नई को 2 सदमे दिए। सहवाग ने मोर्कल (1) और माइकल हसी (15) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया।

बाद में किसी तरह बद्रीनाथ ने चेन्नई के पतझड़ को संभाला, लेकिन दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरते रहे। अमित मिश्रा ने चेन्नई को दो विकेट लेने में अपना योगदान दिया।

मिश्रा ने पहले अश्विन (6) को रन आउट किया और फिर लक्ष्मीपति बालाजी (3) को पगबाधा आउट कर दिया। दिल्ली की टीम बद्रीनाथ के 30 रनों के सहारे 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी। (वेबदुनिया न्यूज)