• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लंदन , शनिवार, 18 सितम्बर 2010 (13:02 IST)

गुल के तूफान में उड़ा इंग्लैंड

उमर गुल
उमर गुल (42 रन पर छह विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहाँ 23 रन से हराकर पाँच मैचों की सिरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की।

पाकिस्तान ने स्थानीय ओवल मैदान पर खेले गए दिनरात के इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फवाद आलम (64) के अर्धशतक की मदद से 49.4 ओवर में 241 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम इयॉन मोर्गन (61) और कप्तान एंड्रयू स्ट्रास (57) के अर्धशतकों के बावजूद 45.4 ओवर में 218 रन पर ढेर हो गई।

जीत के लिए 242 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने सधी शुरुआत की। स्ट्रास और स्टीव डेवीस (18) ने पहले विकेट के लिए छह ओवर में 35 रन जोड़े। अब्दुल रज्जाक ने डेवीस को बोल्ड करके पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। जोनाथन ट्रैट दो रन बनाकर शोएब अख्तर का शिकार हो गए।

रवि बोपारा को सईद अजमल ने विकेट के पीछे कामरान अकमल के हाथों कैच कराया। लेकिन कप्तान स्ट्रॉस ने दूसरे छोर पर जमकर बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 57 रन बनाए। गुल ने स्ट्रॉस को बोल्ड करके उनकी इस शानदार पारी का अंत किया।

गुल ने इसके बाद माइकल यार्डी (चार) को भी सस्ते में निपटाते हुए पाकिस्तान के लिए जीत की उम्मीद जगा दी। मोर्गन और ल्यूक राइट (48) ने छठे विकेट के लिए 98 रन जोड़कर पाकिस्तान की जीत का इंतजार बढ़ा दिया। आखिरकार गुल ने मोर्गन को स्थानापन्न खिलाड़ी वहाब रियाज के हाथों कैच कराते हुए इस साझेदारी का अंत कर दिया।

इसी ओवर में गुल ने टिम ब्रेस्नन (0) को आउट करके इंग्लैंड को एक और झटका दिया। गुल इतने पर ही नहीं रूके और उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड (चार) और ग्रीम स्वान (0) को चलता करते हुए पाकिस्तान को सिरीज में पहली बार जीत का स्वाद चखा दिया। इंग्लैंड के अंतिम पाँच बल्लेबाज 68 रन ही जोड़ सके।

मैन ऑफ द मैच गुल ने दस ओवरों में 42 रन देकर छह विकेट चटकाए जबकि रज्जाक ने दो विकेट अपने नाम किए। अख्तर और स्पिनर अजमल में खाते में एक-एक विकेट आयाट पाकिस्तान को पिछले दो मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

इससे पहले पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 31 रन तक उसके तीन शीर्ष बल्लेबाज पैवेलियन लौट चुके थे। आलम और शफीक ने चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़कर टीम को इस संकट से उबार लिया। आलम ने 86 गेंदों में तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 64 रन बनाए जबकि शफीक ने 59 गेंदों में चार चौकों की मदद से 40 रन का योगदान दिया।

कप्तान शाहिद आफरीदी ने 29 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन और रज्जाक ने 24 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के से 31 रन का योगदान दिया।

इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दस ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि ब्रेस्नन ने 51 रन पर तीन विकेट लिए। ब्रॉड, स्वान और यार्डी के खाते में एक-एक विकेट आया। (वार्ता)