गुल और अराफात के लिए मेडिकल पैनल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने वेस्टइंडीज में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के लिए तेज गेंदबाज उमर गुल और ऑलराउंडर यासिर अराफात की फिटनेस को जाँचने के लिए चार सदस्यीय मेडिकल पैनल गठित किया। पीसीबी ने बताया कि मेडिकल पैनल इन दोनों खिलाडियों की फिटनेस की जाँच करने के लिए बैठक करेगा। इसी बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि ये खिलाड़ी आगामी ट्वेंटी-20 विश्व कप में खेलने की स्थिति में हैं या नहीं।पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल कंधे की चोट तथा यासिर अराफात माँसपेशियों में खिंचाव से परेशान हैं। इस मेडिकल पैनल में डॉक्टर जिया फारूकी, वकार फारूकी, सोहैल सलीम और फैजल हयात शामिल हैं। (भाषा)