भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश पर मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) ने राजस्थान को मंगलवार से शुरू हुए कैप्टन मुश्ताक अली टी-20 मध्य क्षेत्र लीग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से रोक दिया। नतीजतन टूर्नामेंट में राजस्थान की हिस्सेदारी वाले सभी मैच निरस्त हो गए हैं।
पिछले एक हफ्ते में यह दूसरी बार है, जब राजस्थान क्रिकेट संघ में दो गुटों के बीच जारी विवाद के चलते बीसीसीआई को अलग-अलग टूर्नामेंट के सिलसिले में एमपीसीए को ऐसे निर्देश देने पड़े हैं।
एमपीसीए सूत्रों ने बताया कि आरसीए में चल रही गुटीय खींचतान के कारण कैप्टन मुश्ताक अली टी-20 मध्य क्षेत्र लीग टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए राजस्थान की ओर से दो टीमें हाल ही में इंदौर पहुँच गई थीं। दोनों टीमों ने प्रतिष्ठित टी.20 टूर्नामेंट में राजस्थान की नुमाइंदगी के लिए मेजबान एमपीसीए के सामने अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर दी थी।
सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई ने दोनों में से किसी भी टीम को इस टूर्नामेंट में हिस्सेदारी की पात्रता नहीं दी है। साथ ही, एमपीसीए को साफ निर्देश दिए हैं कि वह आरसीए में जारी विवाद का निपटारा होने तक राजस्थान की टीम को इसमें हिस्सा लेने से रोक दे।
सूत्रों ने कहा कि बीसीसीआई ने एमपीसीए को ऐसे ही निर्देश सात दिन पहले भी दिए थे, जब अंडर 19 महिला मध्य क्षेत्र लीग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान से दो टीमें यहाँ आ पहुँची थीं।
बहरहाल, कैप्टन मुश्ताक अली टी-20 मध्य क्षेत्र लीग टूर्नामेंट में राजस्थान के हिस्सेदारी से वंचित रहने के बाद इसमें चुनौती पेश करने के लिए अब मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, रेलवे और विदर्भ की टीमें ही रह गई हैं।