Last Modified: मुंबई (भाषा) ,
सोमवार, 25 फ़रवरी 2008 (20:13 IST)
खिलाड़ियों को विश्राम की जरूरत-पवार
क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के अपने वर्तमान दौरे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला के बीच दस दिन के विश्राम की जरूरत है और इसलिए बीसीसीआई ने अगले महीने पाकिस्तान का दौरा करने में असमर्थता जताई।
पवार ने एक बयान में कहा कि सामान्य परिस्थितियों भारतीय बोर्ड पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आग्रह पर तीन एकदिवसीय मैच खेलने के लिए तैयार हो जाता। गौरतलब है कि भारत ने व्यस्त कार्यक्रम के कारण पीसीबी का आग्रह ठुकरा दिया था। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई सामान्य परिस्थितियों में इन मैचों को खेलने और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मदद के लिए तैयार हो जाता।
पवार ने कहा कि लेकिन वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हमारे खिलाड़ी लगभग तीन महीने के लंबे दौरे के बाद काफी थक गए हैं और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की घरेलू श्रृंखला से पहले कम से कम दस दिन के विश्राम की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसलिए बीसीसीआई ने मार्च 2008 में पाकिस्तान के दौरे में असमर्थता जताई है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सुरक्षा कारणों से अपना कार्यक्रम छोटा कर देने के कारण पीसीबी चाहता था कि भारतीय टीम एकदिवसीय श्रृंखला खेलने के लिए छोटे दौरे पर पाकिस्तान आए।