• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , रविवार, 5 अगस्त 2007 (17:43 IST)

खिलाड़ियों के रवैये से अशरफ खुश

खिलाड़ियों के रवैये से अशरफ खुश -
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नसीम अशरफ ने इंडियन क्रिकेट लीग का करोड़ों रुपए का प्रस्ताव ठुकराने के लिए अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है।

अशरफ ने 'द न्यूज' से कहा खिलाड़ियों की भावनाओं से अवगत होकर मुझे बहुत खुशी हुई। उन्होंने साबित कर दिया कि वे केवल पाकिस्तान के लिए खेलना चाहते हैं। इस लीग से केवल वही क्रिकेटर जुड़ रहे हैं जो या तो संन्यास ले चुके हैं या फिर संन्यास लेने के कगार पर हैं इसलिए हम परेशान नहीं हैं।

पाकिस्तान के सात खिलाड़ियों कप्तान शोएब मलिक, शोएब अख्तर, मोहम्मद आसिफ, शाहिद अफरीदी, यूनिस खान, मोहम्मद यूसुफ और अब्दुल रज्जाक से आईसीएल के आयोजक जी ग्रुप ने ट्वंटी-20 टूर्नामेंट में खेलने के लिए लुभावनी पेशकश की थी।

अख्तर आसिफ और अफरीदी ने सबसे पहले आईसीएल का प्रस्ताव ठुकराया, जबकि अशरफ ने कहा कि यूनिस ने भी उनसे कहा है कि उन्होंने यह प्रस्ताव नामंजूर कर दिया है।

अशरफ ने कहा यूनिस अभी काउंटी क्रिकेट खेल रहा है और वहीं उनसे पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने संपर्क करने वाले अधिकारियों से कह दिया कि वह अपने नियोक्ता हबीब बैंक और पाकिस्तान की तरफ से खेलने से ही खुश हैं।

उन्होंने कहा कि हमें अपने खिलाड़ियों पर भरोसा है कि वे इंडियन लीग में नहीं खेलेंगे। मैं इसलिए परेशान नहीं हूँ क्योंकि मुझे पता है कि हमारा कोई भी खिलाड़ी ऐसी किसी लीग ने नहीं जुड़ने जा रहा है जिसे भारतीय बोर्ड या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भी मंजूरी नहीं दी है।