खराब फार्म से निपटना होगा भारत को
अहमदाबाद वनडे में वेस्टइंडीज की मनोबल बढ़ाने वाली 16 रन की जीत के बाद भारत को गुरुवार को से यहां होलकर स्टेडियम में खेले जाने वाले चौथे एकदिवसीय मैच में अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की खराब फार्म से निपटना होगा।वेस्टइंडीज ने अपने से मजबूत मेजबान टीम के खिलाफ कटक और विशाखापट्टनम में पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा। मेहमान टीम हालांकि अहमदाबाद में 'करो या मरो' का मुकाबला जीतने में सफल रही जिससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा होगा।मोटेरा के सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम में रोहित शर्मा के अलावा भारत के अन्य बल्लेबाज वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का सामना करने में विफल रहे थे। सचिन तेंडुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह की गैरमौजूदगी में बल्लेबाजों को खराब फार्म से उबरना होगा।भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता कप्तान वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की दिल्ली की जोड़ी की खराब फार्म है जो अब तक तीनों ही मैचों में विफल रहे हैं। भारत को अगर श्रृंखला में कल अजेय बढ़त बनानी है और इंग्लैंड को 5-0 से हराने के बाद लगातार दूसरी एकदिवसीय श्रृंखला अपने नाम करनी है तो सहवाग और गंभीर को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।सहवाग ने अहमदाबाद में शिकस्त के बाद कहा था हमें शीर्ष क्रम पर ध्यान देना होगा। हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हमें टीम के रूप में अच्छी शुरुआत देनी होगी जिससे कि आगामी मैचों में किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकें और वेस्टइंडीज को कोई भी लक्ष्य दे सकें।धोनी की अनुपस्थिति में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे पार्थिव पटेल ने अहमदाबाद में 39 रन की पारी के दौरान कुछ अच्छे शॉट लगाए थे लेकिन उन्हें अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलाव होगा। भारतीय गेंदबाज भी अहमदाबाद में अंतिम ओवरों में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में नाकाम रहे। उमेश यादव और अभिमन्यु मिथुन के खिलाफ इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी और आंद्रे रसेल ने जमकर रन बटोरे।यादव को अंतिम दो मैचों के लिए ब्रेक दिया गया है और उनकी जगह लगभग ढाई साल से टीम से बाहर इरफान पठान को टीम में शामिल किया गया है। अंतिम एकादश में पठान को शामिल करने से तेज गेंदबाजी आक्रमण में विविधता आएगी।पठान को रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में बड़ौदा की ओर से अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है। इसके अलावा उनका अनुभव गेंदबाजी आक्रमण के लिए अहम होगा जबकि बाएं हाथ का यह खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी से भी उपयोगी योगदान देने में सक्षम है।तेज गेंदबाज रवि रामपाल ने अब तक टीम के लिए टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है जबकि मेहमान टीम अहमदाबाद में पदार्पण करने वाले आफ स्पिनर सुनील नरेन की गेंदबाजी की विविधा और नियंत्रण से भी खुश होगी। इस ऑफ स्पिनर ने तीसरे वनडे में 34 रन देकर दो विकेट चटकाए।वेस्टइंडीज की गेंदबाजी हालांकि थोड़ी कमजोर रही है और अगर भारतीय बल्लेबाज अहमदाबाद की गलती नहीं दोहराते हैं तो मेहमान टीम के गेंदबाजों को एक बार फिर मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।पिच क्यूरेटर समुंदर सिंह चौहान ने कल कहा था कि पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होगी। हालांकि देखना होगा कि यह कितना सही रहता है क्योंकि पहले दो मैचों में बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। टीमें : भारत - वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), गौतम गंभीर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, पार्थिव पटेल, आर अश्विन, अभिमन्यु मिथुन, आर विनय कुमार, इरफान पठान, वरूण आरोन, राहुल शर्मा और मनोज तिवारी।वेस्टइंडीज - सिमन्स, एड्रियन बराथ, मार्लन सैमुअल्स, डेंजा हयात, कीरोन पोलार्ड, दिनेश रामदीन, डेरेन सैमी (कप्तान), आंद्रे रसेल, रवि रामपाल, केमार रोच, एंथोनी मार्टिन, सुनील नरेन, कीरोन पावेल और जेसन मोहम्मद। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा। (भाषा)