ऑस्ट्रेलिया को हराने के इरादे से यहाँ आई श्रीलंकाई टीम को पहले टेस्ट मैच की शुरूआत के ऐन पहले आज क्वींसलैंड टीम के खिलाफ अभ्यास क्रिकेट मैच में हार का सामना करना पड़ा।
इस राज्य टीम के खिलाफ मिली हार से श्रीलंका की तैयारियों को जबर्दस्त धक्का लगा है। दो टेस्ट मैचों की सिरीज का पहला मैच आठ नवंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा।
क्वींसलैंड ने मेहमान टीम की दूसरी पारी 226 रन पर समेटने के बाद जीत के लिए जरूरी 142 रन छह विकेट खोकर हासिल कर लिए। विजेता टीम के लिए क्लिंटन पेरेन ने नाबाद 62 और ऐश्ले नोफ्के ने नाबाद 21 रन बनाए।
हालाँकि एक समय श्रीलंकाई गेंदबाजों ने क्वींसलैंड के पाँच विकेट महज 51 रन पर समेटकर मैच में जीत की उम्मीदें जिंदा कर दी थीं। श्रीलंका के लिए माहरुफ ने 33 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके जबकि तूफानी गेंदबाज लसित मलिंगा के हिस्से दो विकेट आए।
लेकिन पेरेन और नोफ्के की साझेदारी ने यह मैच उनके हाथों से छीन लिया। पेरेन ने 74 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 62 रन की आकर्षक पारी खेली।
इससे पहले माइकल कास्प्रोविच और नोफ्के की धारदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज बेबस नजर आए। निचले क्रम में चामिंडा वास के तेजतर्रार 84 रन की पारी की मदद से मेहमान टीम का दूसरी पारी में स्कोर 226 तक पहुँच सका। नोफ्के और कास्प्रोविच ने तीन-तीन विकेट लिए।
नोफ्के ने मैच में 57 रन देकर कुल आठ विकेट झटकते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश की। अंतिम क्षणों में उन्होंने 21 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत भी दिलाई। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।