मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , सोमवार, 20 अगस्त 2007 (20:27 IST)

क्लूसनर-बोए आईसीएल से जुड़े

क्लूसनर-बोए आईसीएल से जुड़े -
इंडियन क्रिकेट लीग ने तमाम संदेह दूर करते हुए अपने करोड़ों डॉलर के लीग से जुड़ने वाले 50 खिलाड़ियों की सूची जारी की, जिसमें पाकिस्तान के सदाबहार बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ और दक्षिण अफ्रीका के लांस क्लूसनर व निकी बोए भी शामिल हैं।

ब्रायन लारा और इंजमाम उल हक जैसे स्टार खिलाड़ियों के अलावा अक्तूबर-नवंबर में होने वाले ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के लिए आईसीएल ने विदेश के जिन सात खिलाड़ियों को अनुबंधित किया है उनमें पाकिस्तान के इमरान फरहत और अब्दुल रज्जाक का नाम भी है।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह घोषणा भारतीय क्रिकेट बोर्ड की विशेष आम बैठक से एक दिन पहले की गई है। इस बैठक में आईसीएल और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष कपिल देव के भाग्य पर फैसला किया जाएगा। कपिल आईसीएल कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।

एस्सेल ग्रुप के अधिकारियों ने अनुबंध राशि बताने से इन्कार कर दिया है लेकिन पता चला है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को प्रति सत्र के लिये 80 लाख रुपए की मोटी राशि में अनुबंधित किया गया है। इसके अलावा उन्हें अच्छे प्रदर्शन का इनाम भी मिलेगा।